अफगानिस्तान में सड़क के किनारे विस्फोट में पाकिस्तान का शीर्ष भगोड़ा आतंकवादी कमांडर मारा गया

By भाषा | Updated: January 29, 2021 00:52 IST2021-01-29T00:52:36+5:302021-01-29T00:52:36+5:30

Pakistan's top fugitive terrorist commander killed in roadside blast in Afghanistan | अफगानिस्तान में सड़क के किनारे विस्फोट में पाकिस्तान का शीर्ष भगोड़ा आतंकवादी कमांडर मारा गया

अफगानिस्तान में सड़क के किनारे विस्फोट में पाकिस्तान का शीर्ष भगोड़ा आतंकवादी कमांडर मारा गया

पेशावर, 28 जनवरी पाकिस्तान का एक शीर्ष भगोड़ा आतंकवादी कमांडर दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क के किनारे बम विस्फोट में मारा गया। उस पर 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम था। एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है।

प्रतिबंधित लश्कर-ए-इस्लाम आतंकी समूह का नेता मंगल बाग कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के गवर्नर जियाउलहक अमरखिल के हवाले से बताया, "आज सुबह नांगरहार के आकिन जिले के बंदर दारा इलाके में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में वह अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया।”

अखबार ने कहा कि ट्रक क्लीनर से आतंकवादी बना बाग प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan's top fugitive terrorist commander killed in roadside blast in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे