जॉर्डन में घर में आग लगने से पाकिस्तान के 13 नागरिकों की मौत

By भाषा | Published: December 3, 2019 06:10 AM2019-12-03T06:10:41+5:302019-12-03T06:10:41+5:30

जॉर्डन के शुनेह इलाके में एक घर में आग लगने से 13 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई।

Pakistan's 13 civilian dead due to house fire in Jordan | जॉर्डन में घर में आग लगने से पाकिस्तान के 13 नागरिकों की मौत

जॉर्डन में घर में आग लगने से पाकिस्तान के 13 नागरिकों की मौत

 जॉर्डन के शुनेह इलाके में एक घर में आग लगने से 13 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई। इनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार तड़के लगी आग में तीन पाकिस्तानी घायल हुए हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

बयान में कहा गया है, "जॉर्डन में सात बच्चों और चार महिलाओं समेत 13 पाकिस्तानी नागरिकों की उनके घर में आग लगने से मौत हो गई।" आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। ये लोग अम्मान से 40 किलोमीटर दूर करामा शहर में रह रहे थे।

वे सिंध प्रांत के दादू जिले के जोया परिवार से संबंध रखते थे। घटना में परिवार के मुखिया अली शेर जोया बच गए। परिवार कथित रूप से 1970 के दशक में पाकिस्तान से जॉर्डन चला गया था, जहां वह खेती/किसानी का काम कर रहा था। जॉर्डन के प्रधानमंत्री उमर अल-रज़ाज़ ने गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को आग के बाद के हालात का पता लगाने का निर्देश दिया है। भाषा जोहेब नेत्रपाल नेत्रपा

Web Title: Pakistan's 13 civilian dead due to house fire in Jordan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे