पीएम नरेंद्र मोदी से टीवी पर लाइव डिबेट करना चाहते हैं पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, कहा- मैं इंडिया को दूसरों से ज्यादा जानता हूँ...

By अनिल शर्मा | Published: February 22, 2022 02:43 PM2022-02-22T14:43:46+5:302022-02-22T15:24:59+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी  23 फरवरी की रूस की निर्धारित यात्रा से पहले रूसी मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का भारत नरेंद्र मोदी का है। हिंदुत्व नजरिया भारत पर कब्जा जमाए हुए है।

Pakistani PM Imran Khan offers live debate with pm narendra Modi on tv | पीएम नरेंद्र मोदी से टीवी पर लाइव डिबेट करना चाहते हैं पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, कहा- मैं इंडिया को दूसरों से ज्यादा जानता हूँ...

पीएम नरेंद्र मोदी से टीवी पर लाइव डिबेट करना चाहते हैं पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, कहा- मैं इंडिया को दूसरों से ज्यादा जानता हूँ...

Highlightsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरेंद्र मोदी के साथ लाइव डिबेट की पेशकश की हैरूसी मीडिया से बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि आज का भारत नरेंद्र मोदी का हैभारत के साथ पाकिस्तान के संबंधोंं पर बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि भारत पर हिंदुत्व विचारधारा का कब्जा हो गया है

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर लाइव डिबेट की पेशकश की है। भारत पर क्रूर विचारधारा की कब्जे की बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि मैं भारत को दूसरों से ज्यादा जानता हूं। आज का भारत नरेंद्र मोदी का है। हिंदुत्व नजरिया भारत पर कब्जा जमाए हुए है।

पाक पीएम ने यह बातें अपनी  23 फरवरी की रूस की निर्धारित यात्रा से पहले रूसी मीडिया से बात करते हुए कही। भारत के साथ संबंधों के बारे में बोलते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि मैं जिस भारत को जानता हू यह वह नहीं है। क्योंकि उसपर क्रूर विचारधार का कब्जा हो गया है। यह विरोध की विचारधारा है जो नाजी से प्रेरित है। 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग डिबेट की इच्छा जाहिर करते हुए इमरान खान ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर लाइव डिबेट करने की पेशकश करता हूं। यह उपमहाद्वीप के अरबों लोगों के लिए अच्छा होगा। हम विभिन्न मुद्दों को डिबेट के जरिए हल कर सकते हैं। पाक पीएम ने आगे कहा, मैं चाहता हूं कि भारत गरीबी को खत्म करने के लिए कुछ करे बजाय इसके कि वह दुनिया को साबित करे कि हिंदू दौड़ में सबसे आगे हैं। सारी समस्याओं का हल सैन्य संघर्ष नहीं हो सकता। 

इमरान खान ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि उनके देश ने सत्ता में आने के तुरंत बाद औपचारिक रूप से भारत को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। पीएम इमरान खान ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा भारत सरकार आरएसएस के नेतृत्व वाले हिंदुत्व के एजेंडे को लागू कर रही है।

उन्होंने कहा, भारत को यह समझना चाहिए कि बढ़ती नफरत से क्षेत्र में रक्तपात बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह चीन के मॉडल के नक्शेकदम पर चलते हुए देश से गरीबी को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, देश से गरीबी हटाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।"

Web Title: Pakistani PM Imran Khan offers live debate with pm narendra Modi on tv

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे