पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख अफगानिस्तान के दौरे पर

By भाषा | Updated: September 5, 2021 01:05 IST2021-09-05T01:05:21+5:302021-09-05T01:05:21+5:30

Pakistani intelligence agency ISI chief on a visit to Afghanistan | पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख अफगानिस्तान के दौरे पर

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख अफगानिस्तान के दौरे पर

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में सरकार बनाने की कोशिशों के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युद्ध से थके हुए देश में ‘‘सब ठीक हो जाएगा।’’ आईएसआई प्रमुख के दौरे की घोषणा नहीं की गई थी। ‘पाकिस्तान ऑब्जर्वर’ अखबार की खबर के मुताबिक, ‘इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के नेतृत्व में वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों का एक शिष्टमंडल आगामी तालिबान सरकार से बातचीत के लिए काबुल पहुंचा। मीडिया में एक वीडियो आया है जिसमें पत्रकार उनसे यह सवाल पूछते दिखते हैं कि ‘‘क्या आप तालिबान के किसी वरिष्ठ नेता से मुलाकात करेंगे?’’ इसपर आईएसआई प्रमुख ने कहा, ‘‘स्पष्ट नहीं है।’’ अफगानिस्तान के हालात के बारे में पूछे जाने पर हमीद ने कहा, ‘‘सबकुछ ठीक हो जाएगा।’’ इससे पहले, ‘पाकिस्तान ऑब्जर्वर’ ने खबर दी थी कि आईएसआई के प्रमुख तालिबान के शीर्ष अधिकारियों और कमांडरों से मुलाकात कर सकते हैं। खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘‘पाकिस्तान-अफगानिस्तान सुरक्षा, अर्थव्यवस्था तथा अन्य मुद्दों पर तालिबान के नेतृत्व के साथ बातचीत की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani intelligence agency ISI chief on a visit to Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे