पाकिस्तानी FIA के प्रमुख को इमरान खान ने हाथ पकड़वाकर शौचालय में करवाया था बन्द, पीड़ित बशीर मेमन ने किया दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2022 09:03 IST2022-10-06T08:48:42+5:302022-10-06T09:03:23+5:30

मामले में बोलते हुए पाकिस्तानी एफआईए के पूर्व महानिदेशक बशीर मेमन ने कहा कि इमरान खान के तत्कालीन प्रधान सचिव आजम खान ने उन्हें इस बात के लिए फटकारा भी था।

Pakistani FIA chief locked toilet by Imran Khan holding hands claims victim Bashir Memon | पाकिस्तानी FIA के प्रमुख को इमरान खान ने हाथ पकड़वाकर शौचालय में करवाया था बन्द, पीड़ित बशीर मेमन ने किया दावा

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपाकिस्तानी एफआईए के पूर्व महानिदेशक बशीर मेमन ने इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम इमरान खान के कहने पर उन्हें शौचालय में बन्द करवाया गया था। बशीर मेमन ने इमरान खान के तत्कालीन प्रधान सचिव आजम खान पर भी आरोप लगाया है।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) के पूर्व महानिदेशक बशीर मेमन ने एक हैकर के इस दावे की पुष्टि की है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कहने पर उन्हें शौचालय में बंद कर दिया गया था। इससे जुड़ी खबरें बुधवार को मीडिया में सामने आई थी। 

गौरतलब है कि एक हैकर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मेमन और खान के बीच हुई बैठक का पूरा घटनाक्रम साझा किया था। हालांकि अब ये ट्वीट हटा दिए गए हैं। 

क्या है पूरा मामला

जिओ टीवी के अनुसार, मेमन ने हैकर के दावों की पुष्टि करते हुए कहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर उन्होंने खान से रूखे लहजे में बात की थी। 

मेनन के बात करने के तरीके से उन्हें शौचालय में बन्द कर दिया गया था

खबर के अनुसार, इसके बाद इमरान खान के तत्कालीन प्रधान सचिव आजम खान ने मेमन का हाथ पकड़ा और उन्हें शौचालय में बंद कर दिया। मेमन ने कहा, ‘‘आजम खान ने मुझे मेरे व्यवहार के लिए फटकारा भी।’’ यह पूरा मामला पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर आया था। 

हैकर ने लगाए और आरोप

आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीवी चैनल 24एचडी के मुताबिक, 'बुशरा बीबी के कहने पर मरियम नवाज शरीफ के सेल में सीक्रेट कैमरा लगाया गया था। बुशरा ने तत्कालीन पीएम इमरान खान से मरियम के बाथरूम में सीक्रेट कैमरा लगवाने को कहा था ताकि जरूरत पड़ने पर वह उन्हें ब्लैकमेल कर सकें।'

गौरतलब है कि बशीर मेनन के इस दावे के बाद पूर्व पीएम इमरान खान के विरोधियों को एक और मौका मिल गया है। ऐसे में जहां शहबाज शरीफ सरकार और इमरान खान एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते है, वहीं इस तरह के खुलासे कहीं न कहीं इमरान खान के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। 

Web Title: Pakistani FIA chief locked toilet by Imran Khan holding hands claims victim Bashir Memon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे