अफगानिस्तान को गेहूं भेजने के संबंध में जल्द फैसले से अवगत कराएगा पाकिस्तान: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: November 18, 2021 23:01 IST2021-11-18T23:01:12+5:302021-11-18T23:01:12+5:30

Pakistan will soon inform about the decision regarding sending wheat to Afghanistan: Report | अफगानिस्तान को गेहूं भेजने के संबंध में जल्द फैसले से अवगत कराएगा पाकिस्तान: रिपोर्ट

अफगानिस्तान को गेहूं भेजने के संबंध में जल्द फैसले से अवगत कराएगा पाकिस्तान: रिपोर्ट

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 18 नवंबर पाकिस्तान अपने क्षेत्र से पड़ोसी देश अफगानिस्तान को मानवीय मदद के तौर पर गेहूं भेजने के संबंध में अनुमति देने के अपने फैसले से जल्द ही भारत को अवगत कराएगा। बृहस्पतिवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा, ''निर्णय की घोषणा जल्द की जाएगी।''

अधिकारी ने इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि पाकिस्तान वाघा सीमा से अफगानिस्तान में गेहूं के परिवहन की अनुमति शायद नहीं दे।

पिछले महीने, भारत ने मानवीय सहायता के रूप में अफगानिस्तान को 50,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजने की घोषणा की थी और पाकिस्तान से वाघा सीमा के माध्यम से खाद्यान्न भेजने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर अहमद मुत्तकी ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री इमरान खान से भारत को पाकिस्तान के रास्ते गेहूं भेजने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि तालिबान सरकार भारत से मानवीय मदद लेने के लिये तैयार है।

अधिकारी ने कहा, ''हमने तौर-तरीकों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही भारत को हमारे फैसले के बारे में बताया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan will soon inform about the decision regarding sending wheat to Afghanistan: Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे