पाकिस्तान अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को केवल इस्लामाबाद में प्रवेश देगा: रिपोर्ट

By भाषा | Published: August 28, 2021 10:31 PM2021-08-28T22:31:11+5:302021-08-28T22:31:11+5:30

Pakistan will only allow people coming from Afghanistan to enter Islamabad: Report | पाकिस्तान अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को केवल इस्लामाबाद में प्रवेश देगा: रिपोर्ट

पाकिस्तान अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को केवल इस्लामाबाद में प्रवेश देगा: रिपोर्ट

पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को स्वीकार करने का फैसला किया है। इनमें से ज्यादातर यात्रियों को केवल राजधानी इस्लमाबाद में सीमित समय तक रहने की अनुमति दी जाएगी। शनिवार को मीडिया में आई खबर के अनुसार पाकिस्तान ने कराची और लाहौर को दो अन्य परिवहन अड्डों के रूप में उपयोग करने की योजना स्थगित कर दी है। यहां अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान सरकार से 31 अगस्त को अफगानिस्तान से निकासी की समयसीमा खत्म होने से पहले निकासी में मदद करने का अनुरोध किया था। अधिकारियों ने कहा कि दूतावास ने विमान के जरिये तीन श्रेणियों तहत यात्रियों को लाने या स्थानांतरित करने की अनुमति मांगी है। पहली श्रेणी में अमेरिकी राजनयिक और नागरिकों को रखा गया है। दूसरी श्रेणी में अफगान नागरिक और तीसरी श्रेणी में अन्य देशों के लोग शामिल हैं।अफगानिस्तान युद्ध के दौरान नाटो बलों का समर्थन करने वाले अफगानों सहित लगभग 4,000 लोगों को अमेरिका ले जाने से पहले कराची और इस्लामाबाद लाए जाने की उम्मीद थी। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने 'जियो न्यूज' को बताया कि संघीय सरकार कराची और लाहौर हवाई अड्डों का उपयोग केवल स्टैंडबाय विकल्पों के रूप में करेगी। लिहाजा, अफगानो के प्रवेश को केवल इस्लामाबाद तक सीमित रखा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan will only allow people coming from Afghanistan to enter Islamabad: Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Islamabad