पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय फिल्मों और टीवी शो के प्रसारण पर फिर से लगाई रोक, ये है कारण

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 29, 2018 01:27 PM2018-10-29T13:27:43+5:302018-10-29T13:27:43+5:30

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक अधिकरण (पीईएमआरए) ने 2016 में स्थानीय टीवी और एफएम रेडियो चैनलों पर भारतीय कंटेंट प्रसारित करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। 

Pakistan Supreme Court restrains broadcast of Indian films and TV shows, this is the reason | पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय फिल्मों और टीवी शो के प्रसारण पर फिर से लगाई रोक, ये है कारण

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय फिल्मों और टीवी शो के प्रसारण पर फिर से लगाई रोक, ये है कारण

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को लाहौर हाई कोर्ट के 2017 के आदेश को पलटते हुए देश के टीवी चैनलों पर भारतीय कंटेट प्रसारित करने पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया। 

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश (सीजेपी) साकिब निसार यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन द्वारा दायर एक मामले पर सुनवाई कर रहे थे। यह मामला सुप्रीम कोर्ट की कराची रजिस्ट्री में देश के टीवी चैनलों पर विदेशी कंटेंट के प्रसारण से जुड़ा हुआ था। 

सुनवाई के दौरान शीर्ष न्यायाधीश ने गुस्से में कहा, ''वह हमारे बांध के निर्माण में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं और हम उनके चैनलों पर भी रोक नहीं लगा सकते?'' उन्होंने भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण को ''बंद करने'' और अधिकारियों को ''सिर्फ उचित कंटेंट प्रसारित'' करने के आदेश दिए। 

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक अधिकरण (पीईएमआरए) ने 2016 में स्थानीय टीवी और एफएम रेडियो चैनलों पर भारतीय कंटेंट प्रसारित करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। 

भारत में मनोरंजन उद्योग एवं कुछ चैनलों ने भी पाकिस्तानी कंटेंट एवं कलाकारों के खिलाफ इस तरह के कदम उठाए थे और इस फैसले को जैसे को तैसा कदम के तौर पर देखा जा रहा था। 

लाहौर उच्च न्यायालय ने 2017 में पीईएमआरए द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को यह कहते हुए हटा दिया था कि ''विश्व एक वैश्विक गांव बन गया है'' और संघीय सरकार के आपत्ति नहीं दर्ज कराने के चलते इसे अमान्य ठहरा दिया था।

Web Title: Pakistan Supreme Court restrains broadcast of Indian films and TV shows, this is the reason

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे