कोरोना वायरस से पाकिस्तान बेहाल, मरीज 1,000 के पार, दो अप्रैल तक घरेलू उड़ान परिचालन निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2020 05:47 PM2020-03-25T17:47:58+5:302020-03-25T17:47:58+5:30

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि देश में कोविड-19 से संक्रमण के मरीजों की तादाद 1,037 हो गई है। सिंध में 413 मामले हैं, बलूचिस्तान में 115, पंजाब में 296, खैबर पख्तूनख्वा में 117, गिलगित-बाल्टिस्तान में 80, इस्लामाबाद में 15 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मामला है।

Pakistan suffering from Corona virus, patient crosses 1,000, domestic flight operations suspended till April 2 | कोरोना वायरस से पाकिस्तान बेहाल, मरीज 1,000 के पार, दो अप्रैल तक घरेलू उड़ान परिचालन निलंबित

विमानन मंडल के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर ने कहा कि घातक कोरोना वायरस के फैलाव पर लगाम कसने के लिए यह फैसला लिया गया है।

Highlightsदेश में कोरोना वायरस से अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 18 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर, देश ने घरेलू उड़ानों के परिचालन को रोक दिया है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,000 के पार चले जाने के बाद सभी घरेलू उड़ानों का परिचालन दो अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है।

यह कदम संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि देश में कोविड-19 से संक्रमण के मरीजों की तादाद 1,037 हो गई है। सिंध में 413 मामले हैं, बलूचिस्तान में 115, पंजाब में 296, खैबर पख्तूनख्वा में 117, गिलगित-बाल्टिस्तान में 80, इस्लामाबाद में 15 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मामला है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 18 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर, देश ने घरेलू उड़ानों के परिचालन को रोक दिया है। विमानन मंडल के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर ने कहा कि घातक कोरोना वायरस के फैलाव पर लगाम कसने के लिए यह फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंध गुरुवार से प्रभावी होगा। पाकिस्तान ने इस हफ्ते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन भी बंद कर दिया था। इस बीच, देश में पूर्ण लॉकडाउन (बंद) है और लोगों से घरों में ही रहने के लिए कहा गया है। उन्हें सिर्फ आपात स्थिति में ही घरों से बाहर जाने की इजाजत दी जा रही है।

एनडीएमए प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अफज़ल के मुताबिक, सरकार ने अस्पतालों में परीक्षण क्षमता और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने का संकल्प लिया है। चीन से शुक्रवार से नई चिकित्सा आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले पाकिस्तान ने मुसाफिर ट्रेन सेवा को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया था। 

Web Title: Pakistan suffering from Corona virus, patient crosses 1,000, domestic flight operations suspended till April 2

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे