सांस्कृतिक शांति को बढ़ावा देने के लिये पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन बंद करना चाहिए : भारत

By भाषा | Updated: December 3, 2020 20:15 IST2020-12-03T20:15:33+5:302020-12-03T20:15:33+5:30

Pakistan should stop supporting terrorism to promote cultural peace: India | सांस्कृतिक शांति को बढ़ावा देने के लिये पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन बंद करना चाहिए : भारत

सांस्कृतिक शांति को बढ़ावा देने के लिये पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन बंद करना चाहिए : भारत

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, तीन दिसंबर भारत ने संयुक्त राष्ट्र से कहा है कि अगर पाकिस्तान भारत के धर्मों के प्रति ‘‘घृणा की अपनी मौजूदा संस्कृति’’ छोड़ दे और सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद कर दे तो दक्षिण एशिया और अन्यत्र भी शांति की सच्ची संस्कृति के लिए कोशिश की जा सकती है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘‘शांति की संस्कृति’’ सत्र को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव आशीष शर्मा ने कहा कि आज की दुनिया में असहिष्णुता, घृणा, हिंसा और आतंकवाद एक प्रकार से नियम बन गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आतंकवाद हिंसा और असहिष्णुता का ही एक रूप है और सभी धर्मों और संस्कृतियों के विपरीत है।

शर्मा ने कहा,‘‘ अगर पाकिस्तान भारत के धर्मों के प्रति घृणा की वर्तमान संस्कृति छोड़ दे और हमारे लोगों के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद कर दे तो हम दक्षिण एशिया और अन्यत्र भी शांति की सच्ची संस्कृति के लिए कोशिश कर सकते हैं।’’

उन्होंने पड़ोसी मुल्क में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘तब तक हम पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर धमकियों, नियंत्रण, जबरन धर्म परिवर्तन और हत्या के खामोश तमाशाई रहेंगे। यहां तक कि समान धर्मों के लोगों को भी बख्शा नहीं जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि हिंसक और आतंकी समूहों को संसाधन, आर्थिक मदद और अन्य सहायता उपलब्ध कराए जाने के बढ़ते मामलों से भारत परेशान है। ये समूह अपने एजेंडे को न्यायोचित ठहराने और उनका झूठा प्रचार करने के लिये धर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह स्पष्ट होना चाहिए कि आतंकवाद को बढ़ावा देना अथवा उसकी अनदेखी करना उस राक्षस को पालने पोसने जैसा है जो एक दिन हमें ही खा जाएगा।’’

भारत ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से ऐसी नकारात्मक ताकतों से अलग- अलग लड़ने के बजाए मिल कर लड़ने का अनुरोध किया।

शर्मा ने कहा, ‘‘अलग-अलग विफल होने के बजाए, आइए हम साथ मिल कर शांति की संस्कृति विकसित करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan should stop supporting terrorism to promote cultural peace: India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे