पाकिस्तान : शाहबाज शरीफ के बेटी-दामाद भगोड़ा अपराधी घोषित

By भाषा | Updated: March 6, 2021 19:55 IST2021-03-06T19:55:12+5:302021-03-06T19:55:12+5:30

Pakistan: Shahbaz Sharif's daughter-son-in-law declared a fugitive criminal | पाकिस्तान : शाहबाज शरीफ के बेटी-दामाद भगोड़ा अपराधी घोषित

पाकिस्तान : शाहबाज शरीफ के बेटी-दामाद भगोड़ा अपराधी घोषित

लाहौर, छह मार्च पाकिस्तान की एक अदालत ने शनिवार को विपक्ष के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ की बेटी और और दामाद को भ्रष्टाचार के मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किया।

लाहौर की जवाबदेही अदालत ने साफ पानी कंपनी भ्रष्टाचार मामले में राबिया इमरान और उनके पति अली इमरान युसुफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि राबिया और युसुफ दोनों ही भागकर ब्रिटेन चले गए हैं।

जवाबदेही अदालत ने अगली सुनवाई के दिन राबिया और युसुफ की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शरीफ ने पूरे घटनाक्रम को ‘राजनीतिक प्रताड़ना’ बताया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान नीत सरकार ने उनके परिवार की महिलाओं को फर्जी मामलों में फंसाया है।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ 700 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में सितंबर, 2020 में गिरफ्तारी के बाद से लाहौर के कोटलखपत जेल में बंद हैं।

शाहबाज के बेटे सुलेमान शाहबाज फिलहाल ब्रिटेन में हैं और धन शोधन के मामले में वह भी भगोड़ा अपराधी घोषित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan: Shahbaz Sharif's daughter-son-in-law declared a fugitive criminal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे