पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 08:23 IST2021-07-06T08:23:35+5:302021-07-06T08:23:35+5:30

Pakistan: Security forces kill five suspected terrorists | पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया

पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया

क्वेटा, छह जुलाई पाकिस्तान के दक्षिणपश्चिमी शहर क्वेटा के निकट सोमवार को सुरक्षा बलों ने पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवाद निरोधी विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

विभाग की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि आतंकवादियों के ठिकाने पर दबिश के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों को सफल अभियान के बाद आतंकवादियों के ठिकाने से हथियार मिले हैं।

बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में आतंकवादी हमलों को अंजाम देते रहे हैं। खनिज एवं गैस से समृद्ध यह प्रांत ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा है। प्रांत की स्वतंत्रता की मांग करने वाले छोटे-छोटे अलगाववादी समूहों के उग्रवाद से भी यहां के लोग पीड़ित है। यहां पर पाकिस्तानी तालिबान की भी मौजूदगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan: Security forces kill five suspected terrorists

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे