लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ः मरने वाले की संख्या 320, पीएम शाहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान का दौरा किया, पाकिस्तान और ईरान के बीच ट्रेन सेवा बाधित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 31, 2022 19:13 IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने देश में पिछले पांच हफ्ते से जारी बारिश और बाढ़ में जान गंवाने वाले तथा विस्थापित होने वाले लोगों के लिए मुआवजा पैकेज देने की घोषणा की थी।

Open in App
ठळक मुद्देबलूचिस्तान में भारी बारिश और उसके चलते अचानक आई बाढ़ से अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है।बलूचिस्तान में लगभग 13,000 घर या तो आंशिक या फिर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सिंध प्रांत का सबसे बड़ा शहर कराची भी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

कराचीः पाकिस्तान में मानसूनी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या रविवार को 320 पर पहुंच गई। इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत का दौरा किया और लोगों को बचाव एवं पुनर्वास में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

बलूचिस्तान में भारी बारिश और उसके चलते अचानक आई बाढ़ से अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को क्वेटा का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब शरीफ ने देश में पिछले पांच हफ्ते से जारी बारिश और बाढ़ में जान गंवाने वाले तथा विस्थापित होने वाले लोगों के लिए मुआवजा पैकेज देने की घोषणा की थी।

मध्य जून से हो रही मानसूनी बारिश के कारण पाकिस्तान में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जबकि पुल व राजमार्ग को भारी नुकसान पहुंचने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। वहीं, रेल पटरियों के जलमग्न होने से पाकिस्तान और ईरान के बीच ट्रेन सेवा भी बाधित होने की खबर है।

शरीफ ने कहा कि बलूचिस्तान में लगभग 13,000 घर या तो आंशिक या फिर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, सिंध प्रांत का सबसे बड़ा शहर कराची भी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और वहां अब तक कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय एवं प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भी लगभग 60 और पंजाब प्रांत में भी कम से कम 50 लोगों की जान गई है। शरीफ ने बारिश और बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा की और पीड़ितों को संघीय एवं प्रांतीय सरकारों से हर संभव मदद दिलाने का वादा किया, जिसमें प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए दस लाख रुपये का मुआवजा भी शामिल है।

टॅग्स :पाकिस्तानबाढ़शहबाज शरीफIslamabad High CourtIslamabad
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे