लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आतंकवादी हमले मे मारे गये खनिकों के परिवारों से मिेले

By भाषा | Updated: January 9, 2021 22:42 IST

Open in App

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, नौ जनवरी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को उन 11 खनिकों के परिवारों से मुलाकात की जो अशांत बलूचिस्तान प्रांत में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के हमले में मारे गये थे। इस मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के सदस्यों ने सप्ताहभर से चल रहा अपना प्रदर्शन खत्म किया था।

अशांत बलूचिस्तान प्रांत के माच इलाके में पिछले शनिवार को शिया हजारा समुदाय के खनिकों को अगवा करने के बाद इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।

इस घटना के बाद प्रांत की राजधानी क्वेटा के वेस्टर्न बाईपास इलाके में उनके रिश्तेदार एवं समुदाय के सैंकड़ों अन्य लोग भयंकर ठंड में शवों के ताबूत के साथ धरने पर बैठ गये थे और मांग करने लगे कि जबतक प्रधानमंत्री रक्षा का आश्वासन देने के लिए व्यक्तिगत रूप से उनके पास नहीं आते तबतक वे शव को नहीं दफनायेंगे।

हालांकि, खान ने शुक्रवार को जब यह कहा कि जबतक शव दफना नहीं दिये जाते तबतक वह प्रदर्शनकारियों के ब्लैकमेल में नहीं आयेंगे और उनसे मिलने नहीं जायेंगे, तब विवाद खड़ा हो गया।

खान के बयान पर देश में तीखी प्रतिक्रिया आयी और इन परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए मनाने एवं विवाद पर पूर्ण विराम के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास शुरू किये गये।

अधिकारियों ने बताया कि जब बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान दूसरी बार प्रदर्शनकारियों से मिलने गये और उन्होंने उनकी मांग मान ली एवं और उनसे कहा कि प्रधानमंत्री ने शीघ्र ही उनसे मिलने की योजना बनायी है, तब गतिरोध समाप्त हुआ।

क्वेटा के हजारा टाउन के कब्रिस्तान में मृत खनिकों को दफनाये जाने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री खान बलूचिस्तान की राजधानी गये और उन्होंने नृशंस आतंकवादी हमले में मारे गये इन खनिकों के परिवारों से भेंट की।

खान ने प्रांत में कानून व्यवस्था पर एक बैठक की, जिसमें बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री खान, गृह मंत्री शेख राशिद एवं अन्य ने हिस्सा लिया।

डॉन अखबार के अनुसार, ब्लैकमेल संबंधी अपनी टिप्पणी पर उन्होंने कहा, ‘‘ आपको समझने की जरूरत है कि प्रधानमंत्री के लिए चीजें भिन्न हैं। जब मैं नियमित नागरिक था, तब मैं आपके पास आता था। कोई भी इस बात की गारंटी नहीं दे सकता कि देश में कोई घटना नहीं हो। ’’

उन्होंने कहा,‘‘ इसलिए मैंने मृतकों को दफनाने का संदेश भेजा एवं कहा कि मैं अपना शोक संदेश देने आऊंगा। लेकिन जब आप कोई शर्त लगाते हैं तो इससे परिपाटी कायम होगी।’’

इससे पहले शुहादा ऐक्शन कमिटी और मजलिस वहदत-ए-मुस्लिमीन ने धरना खत्म करने की घोषणा की थी।

समझौते के अनुसार सरकार माच घटना में लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करेगी। बलूचिस्तान सरकार मारे गये व्यक्ति के परिवारों को 15-15 लाख रूपये का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी।

सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने इसलिए धरना खत्म कर लिया क्योंकि उन्हें बताया गया कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के शनिवार को क्वेटा की यात्रा करने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

क्रिकेटस्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

विश्व अधिक खबरें

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद