Pakistan: पाकिस्तान में दो सिख नागरिकों की हत्या, पीएम शहबाज ने की कड़ी निंदा, कहा- हत्यारों को कड़ी सजा दी जाएगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 15, 2022 05:58 PM2022-05-15T17:58:34+5:302022-05-15T18:04:37+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, पेशावर, केपी में हमारे सिख नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं।

Pakistan PM Shehbaz Sharif condemns the killing of Sikh citizens in Peshawar in Khyber Pakhtunkhwa | Pakistan: पाकिस्तान में दो सिख नागरिकों की हत्या, पीएम शहबाज ने की कड़ी निंदा, कहा- हत्यारों को कड़ी सजा दी जाएगी

Pakistan: पाकिस्तान में दो सिख नागरिकों की हत्या, पीएम शहबाज ने की कड़ी निंदा, कहा- हत्यारों को कड़ी सजा दी जाएगी

Highlightsपीएम शरीफ ने हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने को कहाकहा- शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।सिख नागिरकों पर अज्ञात हमलावरों ने चलाई थी गोली

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में सिख नागरिकों की हत्या की निंदा की है। इस घटना को लेकर पीएम शरीफ ने ट्वीट करते हुए कहा कि "तथ्यों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।"

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, पेशावर, केपी में हमारे सिख नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। पाकिस्तान अपने सभी लोगों का है। तथ्यों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

रविवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो सिख नागरिकों की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिख नागरिकों की हत्या उपनगर सरबंद में हुई। पेशावर पुलिस ने कहा कि मारे गए दोनों सिख सरबंद के बाटा ताल बाजार में मसाले बेचने वाले दुकानदार थे। मृतकों की पहचान सलजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) के रूप में हुई। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ इस तरह की घटनाएं कई मौकों पर सामने आती रहती हैं।  

वहीं भारत में भी इस निंदनीय हत्याओं पर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार पर सिख समुदाय के लोगों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया कर पाकिस्तान सरकार को घेरा है। 

Web Title: Pakistan PM Shehbaz Sharif condemns the killing of Sikh citizens in Peshawar in Khyber Pakhtunkhwa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे