लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: करप्शन के मामलों में फंसे पीएम शहबाज शरीफ, उनके बेटे हमजा को कोर्ट ने एकबार के लिए दी व्यक्तिगत पेशी से छूट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 5, 2022 21:40 IST

लाहौर की कोर्ट ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शहबाज को मंगलवार को भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में पेश होने से छूट दी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आशियाना-ए-इकबाल हाउसिंग स्कीम भ्रष्टाचार मामले में पेश होना था। वहीं उनके बेटे और पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शरीफ को रमजान चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में पेश होना था।

Open in App
ठळक मुद्देलाहौर की कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक बार पेशी से छूट दीकोर्ट ने भ्रष्टाचार के ही दूसरे मामले में उनके बेटे और पंजाब के सीएम हमजा शरीफ को भी छूट दी इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आश्चर्य जताते हुए कोर्ट के फैसले का विरोध किया है

लाहौर:पाकिस्तान की अदालत ने भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शहबाज को सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत रूप से पेश होने से एक बार की छूट दे दी। हमजा शहबाज पंजाब के मुख्यमंत्री हैं।

लाहौर की कोर्ट ने यह आदेश मंगलवार को उस मामले में दिया, जिसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आशियाना-ए-इकबाल हाउसिंग स्कीम भ्रष्टाचार मामले में पेश होना था।

इस केस में शहबाज शरीफ पर आरोप है कि उन्होंने बतौर पंजाब का सीएम रहते हुए अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया। जिस कारण सरकारी खजाने को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

पेशी से छूट के लिए शहबाज शरीफ ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट के गुजारिश की कि उन्हें पेश होने से छूट दी जाए क्योंकि वह "विभिन्न आधिकारिक मामलों के सिलसिले में इस्लामाबाद में व्यस्त हैं और इस कारण कोर्ट में नहीं आ सकते हैं।

वहीं ठीक इसी तरह पीएम शहबाज के बेटे हमजा ने भी रमजान चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में इसी तरह अदालत से गुहार लगाी कि चूंकि वो पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं और महत्वपूर्ण मामलों में व्यस्त हैं। इसलिए उन्हें भी पेशी से छूट दी जाए।

इस मामले में पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' ने बताया, दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए अलग-अलग मामलों में पेशी से छूट के लिए कोर्ट से राहत मांगी।

जिसके बाद लाहौर कोर्ट ने दोनों नेताओं के अलग-अलग अपील को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई 16 जुलाई तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी। जानकारी के मुताबिक चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पहले से ही पेशी से स्थायी छूट मिल चुकी है।

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के 14 अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शहबाज की गिरफ्तारी पूर्व जमानत की पुष्टि एक स्पेशल कोर्ट पहले ही कर चुकी है।

वहीं सत्ता से बेदखल हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मामले में आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि आखिर कैसे शहबाज शरीफ और उनके बेटे जैसे संदिग्धों को, जो अरबों के मनी लांड्रिंग मामले में वांछित हैं, कोर्ट किस तरह से पेशी से छूट दे सकती है।

इमरान खान ने हाल ही में एक रैली में कहा, "शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री के पद पर नहीं बल्कि मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में होना चाहिए था।"

मालूम हो कि साल 2019 में नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने तत्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शरीफ के खिलाफ एक सरकारी खजाने के 213 मिलियन रुपये की कथित धोखाधड़ी और बेईमानी के मामले में केस दर्ज किया था।

एनएबी के अनुसार, शहबाज शरीफ ने पंजाब के मुख्यमंत्री रहने के दौरान मुख्य रूप से अपने बेटों के स्वामित्व वाली चीनी मिलों को लाभ पहुंचाने के लिए चिनियट जिले में एक नाले के निर्माण के लिए आदेश जारी किया था। रिपोर्ट में कहा गया कि कुछ व्हिसल ब्लोअर्स ने नाले के निर्माण के दौरान कई ऐसे सबूत पेश किये थे, जिनसे धोखाधड़ी के दावों की पुष्टि होती है।

वहीं आशियाना हाउसिंग स्कीम मामले में शहबाज शरीफ पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए पंजाब भूमि विकास कंपनी (पीएलडीसी) के लिए अवैध रूप से जमीनों का अधिग्रहण किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घोटाले से सरकारी खजाने को 660 मिलियन रुपये का नुकसान हुआ और लगभग 61,000 आवेदकों को घर से वंचित होना पड़ा। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :शहबाज शरीफपाकिस्तानLahoreकोर्टइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे