लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान को कहा 'प्रमाणित चोर', जानिए क्या है वजह

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 22, 2022 20:03 IST

शहबाज शरीफ ने तोशाखाना मामले में अयोग्य ठहराये गये देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लताड़ लगाते हुए कहा कि देश को मिले उपहारों को बेचकर अपने जेब में डालने जैसा निम्न काम करने वाले इमरान खान अब 'प्रमाणित चोर' हो गये हैं।

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान "गलत बयानी और गलत घोषणा" करके तोशाखाना मामले में बेनकाब हो गये हैंप्रधानमंत्री शरीफ ने इमरान खान की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें "प्रमाणित चोर" तक कह दियाइमरान खान ने तोहफों के पैसों को अपनी जेब में रख लिया, जो दरअसल इस मुल्क का पैसा था

लाहौर: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तोशाखाना मामले में अयोग्य ठहराये गये देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लताड़ लगाते हुए कहा कि देश को मिले उपहारों को बेचकर अपने जेब में डालने जैसा निम्न काम करने वाले इमरान खान "गलत बयान और गलत घोषणा" के कारण तोशाखाना मामले में जनता के सामने बेनकाब हो गये हैं।

प्रधानमंत्री शरीफ ने इमरान खान की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें "प्रमाणित चोर" तक कह दिया है। पीएम शरीफ ने यह बात कानून मंत्री आजम नज़ीर तरार और अपने सलाहकार अताउल्लाह तरार के साथ लाहौर में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने इमरान खान की अयोग्यता पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कहा कि वो तोशखाना प्रकरण में पूरे मुल्क के सामने "प्रमाणित झूठे और चोर" साबित हुए हैं।

पीएम शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि इमरान खान "धांधली" करने के बाद सत्ता में आए। इमरान ने दावा किया था कि राज्य के उपहारों की नीलामी की जाएगी लेकिन उन्होंने उससे मिली हुए धन को कोषागार में जमा करने की बजाए अपनी जेब में रख लिया, जो दरअसल जनता का पैसा था, इस मुल्क का पैसा था।

उन्होंने कहा, "मुल्क आपको सलाम करता अगर आप राज्य के मिले उपहारों को बेचने के बाद सारा पैसा राजकोष में जमा करते मैं खुद राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी होते हुए भी आपकी प्रशंसा करता लेकिन आपने पाकिस्तान की आवाम के सामने पूरी सियासत को बदनाम करने का काम किया है।"

इमरान खान के शासनकाल से अपने प्रशासन की तुलना करते हुए पीएम शहबाज ने कहा कि उन्हें भी एक बार कैबिनेट डिवीजन से पैसे देकर राज्य को मिले उपहार खरीदने का खत मिला था। शरीफ ने कहा, "मैंने उस खत का जवाब देते हुए कहा कि नहीं, मुझे कोई अपहार नहीं चाहिए, उन्हें तोशाखाना में जमा करा दिया जाए।"

उन्होंने कहा कि सरकार को मिले उपहारों को अब प्रधानमंत्री आवास में प्रदर्शित किया जा रहा है ताकि आवाम के बीच इस गफलत को दूर किया जा सके कि वे गायब हो गए हैं।

पीएम शरीफ ने कहा, "मैंने सरकार को मिले सभी उपहारों को पीएम हाउस में प्रदर्शित करने का आदेश दिया ताकि लोग जान सकें कि सरकारी उपहारों को किसने बेचा और उससे मिले पैसे को अपनी जेब में डाल लिया।"

इसके साथ ही पीएम शहबाज ने कहा कि इस तरह से मुल्क की बेअदबी करना बेहद शर्मनाक है। एक प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के मिले उपहारों को बिना मूल्य के बेचना और उन पैसों को अपनी जेब में रखने से बुरा और क्या हो सकता है।

उन्होंने इमरान खान पर आरोप लगाया कि उनके बनिगला बंगले का निर्माण नियमों की अनदेखी करके हुआ था। शहबाज शरीफ ने कहा, "इमरान खान ने बनिगला के बंगले के अवैध निर्माण को अपनी सरकार बनते ही नियमित कर दिया था। उसके बाद वो रावलपिंडी में मेरी मां का घर गिराने के लिए चले गये थे। यह को उनके बदले की हद थी।”

टॅग्स :शहबाज शरीफइमरान खानLahoreपाकिस्तानPakistan
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे