पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ, बेटी मरियम नवाज और दामाद सफदर जेल से हुए रिहा

By भाषा | Updated: September 19, 2018 21:02 IST2018-09-19T20:54:34+5:302018-09-19T21:02:53+5:30

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद को कड़ी सुरक्षा के बीच नूर खान एयरबेस ले जाया जा रहा है। वहां से वे एक विशेष विमान से लाहौर रवाना होंगे। 

pakistan nawaz sharif maryam nawaz released from jail | पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ, बेटी मरियम नवाज और दामाद सफदर जेल से हुए रिहा

पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ, बेटी मरियम नवाज और दामाद सफदर जेल से हुए रिहा

सज्जाद हुसैन 

इस्लामाबाद, 19 सितंबर: भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी पुत्री मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर को बुधवार की शाम रिहा कर दिया गया। इससे कुछ पहले ही इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने शरीफ परिवार को बड़ी राहत प्रदान करते हुए उनकी सजा निलंबित कर दी थी। 

भ्रष्टाचार के मामले को लेकर ही शरीफ का राजनीतिक करियर खतरे में पड़ गया था। जियो न्यूज की खबर के अनुसार शरीफ के छोटे भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ तथा अन्य पार्टी नेताओं ने उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में शरीफ से मुलाकात की।

शरीफ, उनकी बेटी और दामाद को कड़ी सुरक्षा के बीच नूर खान एयरबेस ले जाया जा रहा है। वहां से वे एक विशेष विमान से लाहौर रवाना होंगे। एयरबेस जाने के क्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी शरीफ के साथ थे। अदालत के फैसले से उत्साहित कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे और वे शरीफ की गाड़ियों पर फूल बरसा रहे थे।

इससे पूर्व दो न्यायाधीशों की एक पीठ ने शरीफ (68), उनकी पुत्री और दामाद की याचिकाओं पर सुनवाई की। इन याचिकाओं में उन्होंने अपनी दोषसिद्धि को चुनौती दी है। यह मामला लंदन में चार महंगे फ्लैटों की खरीद से संबंधित है।

फैसले में कहा गया है कि तत्काल रिट याचिका को स्वीकार किया जाता है और याचिकाकर्ता द्वारा दायर अपील पर अंतिम फैसला आने तक जवाबदेही अदालत द्वारा सुनायी गयी सजा निलंबित रहेगी।

अदालत का फैसला

जवाबदेही अदालत ने छह जुलाई को सजा सुनायी थी। एवेनफील्ड संपत्ति मामले में शरीफ (68), मरियम (44) और सफदर (54) को क्रमश: 11 साल, सात साल और एक साल की सजा सुनायी गयी है।

अभियुक्तों को रिहाई के बाद 10 साल तक चुनाव लड़ने के लिए या सार्वजनिक पदों पर नियुक्ति के लिए अयोग्य ठहराया गया था।

जवाबदेही अदालत के फैसले के बाद शरीफ परिवार ने उच्च न्यायालय में अलग अलग याचिकाएं दायर की थी और सजा को स्थगित रखने तथा फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया था।

अदालत के इस फैसले से करीब एक सप्ताह पहले ही शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज की लंदन में कैंसर के कारण मौत हो गयी। कुलसुम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीनों को संक्षिप्त समय के लिए पैरोल दिया गया था।

पीठ ने तीनों को रावलपिंडी की अदियाला जेल से रिहा करने का भी आदेश दिया। अदालत ने शरीफ, मरियम और सफदर को पांच-पांच लाख रूपए का मुचलका जमा कराने का निर्देश दिया है।

पाकिस्तान मीडिया की खबरों के अनुसार इस फैसले से शरीफ परिवार को अस्थायी राहत मिलेगी और यह राहत अदालत के अंतिम फैसले के आने तक रहेगी।

वकीलों पर जुर्माना

पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को झटका देते हुए अदालत ने उसके इस अनुरोध को खारिज कर दिया कि पहले याचिकाओं की विचारणीयता पर फैसला किया जाए। पीठ ने देर करने की रणनीति को लेकर एनएबी के वकीलों पर जुर्माना भी लगाया।

इससे पहले सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने भी एनएबी की खिंचाई की थी। न्यायालय ने एवेनफील्ड फैसले के खिलाफ शरीफ परिवार की याचिकाओं की सुनवाई करने के उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। 

प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार ने एनएबी याचिका को महत्वहीन बताया और भ्रष्टाचार विरोधी निकाय पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

शरीफ ने पिछले साल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया था। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था और फैसला दिया था कि पनामा मामले में उनके तथा उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दायर किए जाएंगे।

शरीफ ने कोई गडबड़ी करने से इंकार किया है और उनका कहना है कि आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

उनके समर्थकों का मानना है कि दोषसिद्धि की असली वजह देश की शक्तिशाली सेना के साथ उनका मतभेद होना है।

फैसले के बाद विपक्ष के नेता और शहबाज ने ट्वीट किया कि सच्चाई सामने आ गयी है।

Web Title: pakistan nawaz sharif maryam nawaz released from jail

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे