लाइव न्यूज़ :

वीडियो: लंदन की सड़कों पर पाकिस्तान की मंत्री मरियम औरंगजेब के खिलाफ लगे 'चोरनी-चोरनी' के नारे, 'महंगी कॉफी' पीते देख भड़के लोग

By विनीत कुमार | Updated: September 26, 2022 09:55 IST

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें लंदन में कई लोग उन्हें घेर कर उनके खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन में घेर कर पाकिस्तानियों ने लगाए चोरनी-चोरनी के नारे।कुछ दावों के अनुसार ये इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थक थे। लंदन के एक कैफे में पहुंची थीं मरियम औरंगजेब, सड़कों पर भी पीछा कर पाकिस्तानी मंत्री पर कसे गए तंज।

लंदन: पाकिस्तान पिछले कई दिनों से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। साथ ही हाल में आई बाढ़ ने पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी है। इन सब मुश्किलों के बावजूद पाकिस्तान के हुक्मरानों पर आम लोगों को उनके हालात पर छोड़ खुद ऐशो-आराम भरी जिंदगी जीने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मरियम औरंगजेब लंदन में पाकिस्तानियों ने घेरा

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन में कई लोगों ने घेर लिया और चोरनी-चौरनी के नारे लगाने लगे। माना जा रहा है कि ये सभी पाकिस्तानी थे। वहीं, कुछ दावों के अनुसार ये इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थक थे। 

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लंदन के एक कैफे में मरियम औरंगजेब कॉफी पीती नजर आती हैं। इसी दौरान कई लोग उन्हें घेर लेते हैं और वीडियो बनाते हुए उन्हें ताना दे रहे हैं।

वहीं, कुछ लोगों ने मंत्री का सड़कों पर भी पीछा किया और 'चोरनी, चोरनी (चोर, चोर)' के नारे लगाए। वे ये आरोप लगाते नजर आए कि पाकिस्तान सरकार के मौजूदा मंत्री जनता का पैसे लूटकर विदेशों में मौज-मस्ती कर रहे हैं। 

मरियम औरंगजेब ने लगाए इमरान खान पर आरोप 

बाद में एक ट्वीट में मरियम औरंगजेब ने इस घटना के लिए इमरान खान को दोषी ठहराया और कहा, 'हमारे भाइयों और बहनों पर इमरान खान की नफरत और विभाजन वाली राजनीति के जहरीले प्रभाव को देखकर दुख हुआ। मैं रुकी और उनके हर सवाल का जवाब दिया।' 

इस बीच कई पाकिस्तानी मंत्री औरंगजेब के समर्थन में भी आए और ब्रिटेन में सड़क पर आलोचनाओं के बावजूद धैर्य दिखाने के लिए उनकी सराहना की। 

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने मरियम औरंगजेब द्वारा इस तरह संयम बरते जाने की सराहनी की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मैं बहन मरियम औरंगजेब को इस तरह के उत्पीड़न और बेबुनियाद झूठ के सामने संयम बरतने के लिए सलाम करता हूं।' वहीं जवाब में मरियम ने लिखा कि उसने देखा है कि कैसे वित्त मंत्री देश को आर्थिक आपदा से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे है।

टॅग्स :पाकिस्तानइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे