पाकिस्तान : मरियम नवाज ने पंजाब उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए, सेना की भूमिका पर संदेह जताया

By भाषा | Published: February 20, 2021 10:37 PM2021-02-20T22:37:56+5:302021-02-20T22:37:56+5:30

Pakistan: Maryam Nawaz accuses of rigging in Punjab by-election, doubting army's role | पाकिस्तान : मरियम नवाज ने पंजाब उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए, सेना की भूमिका पर संदेह जताया

पाकिस्तान : मरियम नवाज ने पंजाब उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए, सेना की भूमिका पर संदेह जताया

(एम. जुल्करनैन)

लाहौर, 20 जनवरी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने शनिवार को देश की शक्तिशाली सेना पर आरोप लगाया कि उसने पंजाब प्रांत के उपचुनाव में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पक्ष में धांधली के लिए 20 से अधिक चुनाव अधिकारियों का अपहरण कर लिया।

प्रांत की राजधानी लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर दस्का में एनए-75 नेशनल असेंबली उपचुनावों के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष में कम से कम दो राजनीतिक कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को हत्या कर दी गई।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन सुप्रीमो मरियम नवाज ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘शुक्रवार की शाम को करीब 20 मतदान केंद्रों पर कम से कम 20 पीठासीन अधिकारियों का अपहरण कर लिया गया और मतपेटी लूट ली गई ताकि एनए-75 के परिणाम बदले जा सकें। इस घटना में ‘खलई मखलूक’ (सेना और खुफिया एजेंसियों का जिक्र) का हाथ है। यह घटना कराची में मेरे कमरे में घुसने जैसा ही है।’’

पिछले वर्ष 18 अक्टूबर और 19 अक्टूबर की दरम्यानी रात को मरियम के पति और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मुहम्मद सफदर को कराची में उनके होटल कक्ष से पाकिस्तान रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था।

इससे पहले चुनाव अधिकारियों के लापता होने की खबर के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शनिवार को दस्का में उपचुनाव के परिणाम पर रोक लगा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan: Maryam Nawaz accuses of rigging in Punjab by-election, doubting army's role

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे