पाकिस्तान: 'स्टाइलिश दाढ़ी' रखना इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ, बैन करने के लिए जारी किया प्रस्ताव

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 27, 2018 07:25 PM2018-02-27T19:25:26+5:302018-02-27T19:28:55+5:30

प्रस्ताव में न सिर्फ दाढ़ी बैन करने बल्कि इसे लेकर मजाक बनाने वालों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।

Pakistan: Keep 'Stylish Beard' Against Sunnah, Proposed to Ban | पाकिस्तान: 'स्टाइलिश दाढ़ी' रखना इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ, बैन करने के लिए जारी किया प्रस्ताव

पाकिस्तान: 'स्टाइलिश दाढ़ी' रखना इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ, बैन करने के लिए जारी किया प्रस्ताव

इस्लामाबाद, 27 फरवरी: हर लड़का अपनी उम्र के साथ स्टाईलिश दिखने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपना आता है और अपनी हेयर स्टाइल और दाढ़ी पर विशेष ध्यान देता है। कुछ लड़के सिंपल तो कुछ स्टाइलिश दाढ़ी रखना पसंद करते हैं, लेकिन अब स्टाइलिश दाढ़ी को बैन करने की मांग उठ रही है। द ट्रिब्यून एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दाढ़ी के नए-नए स्टाइल को बैन करने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की डेरा गाज़ी खान डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ने प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक, दाढ़ी को नए-नए तरीकों से बनवाना इस्लाम की शिक्षा और सुन्नाह के खिलाफ है।

इस प्रस्ताव में यह मांग की जा रही है कि इन दिनों युवाओं में अलग-अलग स्टाइलिश और फैशनेबल दाढ़ी रखने का चलन बढ़ गया है, जिसे डेरा गाज़ी खान के डिप्टी कमिश्नर तुरंत बैन करें। इसके अलावा इसमें यह भी कहा गया है कि जो लोग दाढ़ी को लेकर मजाक बनाएं, उन पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस प्रस्ताव को रखने वाले आसिफ खोसा का कहना है कि सुन्नाह (इस्लामिक शिक्षा) के बारे में युवाओं को जागरूक करने की बहुत जरूरत है।

इस प्रस्ताव में न सिर्फ स्टाइलिश दाढ़ी बैन करने बल्कि आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में 10 प्रतिशत कोटा भी आवंटित किया गया है। इसे प्रस्तुत करने वाले डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के सदस्य अब्दुल गफ्फार खान अहमदानी का कहना है कि इस कदम से आदिवासी इलाकों से आने वाले छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलेगा।

Web Title: Pakistan: Keep 'Stylish Beard' Against Sunnah, Proposed to Ban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे