लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: कराची में 'ऑनर किलिंग' का सनसनीखेज मामला, पिता ने कोर्ट में बेटी को मारी गोली

By विनीत कुमार | Updated: January 24, 2023 13:25 IST

पाकिस्तान के कराची में एक पिता ने अपनी ही बेटी को कोर्ट में गोली मार दी। बेटी ने अपनी मर्जी से शादी कर ली थी। इससे पिता नाराज था। बेटी शादी को लेकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंची थी।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के कराची में 'ऑनर किलिंग' का मामला, पिता ने कोर्ट में बेटी को गोली मारी।स्थानीय पुलिस के अनुसार बेटी के अपनी मर्जी से शादी कर लिए जाने को लेकर पिता नाराज था।

कराची: पाकिस्तान के कराची में 'ऑनर किलिंग' का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, एक पिता ने अपनी नवविवाहित बेटी को कराची के एक कोर्ट में सरेआम गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कराची के पीराबाद की रहने वाली महिला अपना ये बयान दर्ज कराने के लिए कराची की अदालत में पहुंची थी कि उसने अपनी मर्जी से शादी कर ली है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला आदिवासी इलाके में वजीरिस्तान की रहने वाली थी और उसने हाल ही में अपने पड़ोस के एक डॉक्टर से शादी की थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शब्बीर सेथर ने कहा, 'जब वह सुबह अपना बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में आई, तो उसके पिता ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिसकर्मी अब खतरे से बाहर है।'

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'लगभग हर ऑनर किलिंग मामले के पीछे पिता, पति, भाई या कोई अन्य पुरुष रिश्तेदार का हाथ होता है।'

पुलिस अधिकारी के अनुसार महिला ने शादी के बाद घर छोड़ दिया था जिससे उसके पिता नाराज थे। बता दें कि पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हर साल सैकड़ों महिलाओं की परिवार की इज्जत के नाम पर हत्या कर दी जाती है।

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (HRCP)ने पिछले एक दशक में सालाना औसतन 650 ऑनर किलिंग जैसे मामले की रिपोर्ट दी है। हालांकि, अधिकांश ऐसे मामले प्रकाश में नहीं आ पाते हैं, ऐसे में वास्तविक संख्या बहुत अधिक होने की आशंका है।

टॅग्स :पाकिस्तानKarachiऑनर किलिंग
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे