लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जेल में मिलेगी हाईटेक सर्विस, बेटी मरियम को देना होगा आवेदन

By स्वाति सिंह | Updated: July 12, 2018 08:47 IST

पाकिस्तान की एक अदालत ने एवेनफील्ड अपार्टमेंट मामले में शरीफ और मरियम को दोषी ठहराया था और उन्हें दस और सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। पिता-बेटी को शुक्रवार को लंदन से लाहौर हवाई अड्डे लौटने पर गिरफ्तार किया जाएगा।

Open in App

लाहौर, 12 जुलाई: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और और उनकी बेटी मरियम को भ्रष्टाचार के आरोप में सजा सुनाए जाने के बाद वहां राजनीति में हलचल मची हुई है। पाकिस्तान का गृह विभाग बस इस इंतज़ार में है कि जैसे ही दोनों वापस आएं उन्हें गिरफ्तार किया जाए, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के आम चुनाव 25 जुलाई से होने जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार के आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) ने मरियम नवाज की दो अलग उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। 

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में राजनीतिक संकट गहराया, अहम पदों से मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तानी न्यूज़ पेपर डॉन कि एक खबर के मुताबिक नवाज शरीफ को पूर्व संसद सदस्य के कारण उन्हें 'बेहतर श्रेणी' में रखा जाएगा, ओए अगर मरियम भी ऐसी सेवा चाहती हैं तो उन्हें कोर्ट में साबित करना होगा कि उन्होंने सालाना आयकर के रूप में कम से कम छह लाख रुपये का भुगतान किया है। अखबार ने गृह विभाग के एक अधिकारी के हवाले से कहा, 'कानून के तहत परिवार को यही मिल सकता है।'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: नवाज शरीफ को हुई 10 साल की जेल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी (एन) ने दिया ये रिएक्शन

पाकिस्तान की एक अदालत ने एवेनफील्ड अपार्टमेंट मामले में शरीफ और मरियम को दोषी ठहराया था और उन्हें दस और सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। पिता-बेटी को शुक्रवार को लंदन से लाहौर हवाई अड्डे लौटने पर गिरफ्तार किया जाएगा। वे दोनों लंदन में गले के कैंसर से पीड़ित और दिल का दौरा पड़ने से 14 जून से वेंटिलेटर पर मौजूद शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज की देखभाल कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: थाईलैंड: गुफा से बच्चों को जल्दी नहीं निकाला गया तो इस बीमारी से हो जाएगी उनकी मौत

उन्हें बेहतर श्रेणी की जेल के लिए अनुरोध वाला आवेदन देना होगा क्योंकि यह उन पर अपने से लागू नहीं होगा। इसके अलावा, जेल में एयरकंडीशनर या फ्रिज नहीं होगा। वहीं खबर है कि एक आधिकारिक सूत्र बताया, 'शरीफ के दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर भी आवेदन सौंपकर बेहतर श्रेणी की जेल मांग सकते हैं। उन्होंने कल शाम तक लिखित में इसके लिए आवेदन नहीं किया है और इसलिए उन्हें उस श्रेणी की जेल नहीं दिया जा रहा है' बता दें कि बीते कुछ वर्ष पहले लाहौर हाईकोर्ट के निर्देश पर पंजाब जेल नियमों में संशोधन के जरिए जेलों का वर्गीकरण बेहतर श्रेणी और सामान्य श्रेणी में किया गया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :नवाज शरीफपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?