पाकिस्तान ने ब्रिटेन सहित छह देशों पर 28 फरवरी तक यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया

By भाषा | Updated: January 30, 2021 18:38 IST2021-01-30T18:38:44+5:302021-01-30T18:38:44+5:30

Pakistan extends travel ban on six countries including Britain till 28 February | पाकिस्तान ने ब्रिटेन सहित छह देशों पर 28 फरवरी तक यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया

पाकिस्तान ने ब्रिटेन सहित छह देशों पर 28 फरवरी तक यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया

इस्लामाबाद, 30 जनवरी पाकिस्तान ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच कोविड-19 के प्रसार को रोकने के क्रम में ब्रिटेन सहित छह देशों पर यात्रा प्रतिबंध 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है।

डॉन अखबार के अनुसार पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ब्राजील, आयरलैंड, पुर्तगाल और नीदरलैंड से संबंधित लोग 28 फरवरी तक यात्रा प्रतिबंधों से प्रभावित होंगे।

हालांकि, इसने कहा कि यदि देश का कोविड-19 संबंधी शीर्ष निकाय ‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर’ इन देशों से संबंधित लोगों को आने की अनुमति देता है तो वे देश में प्रवेश कर पाएंगे।

पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा दिसंबर और जनवरी में जारी की गईं मानक संचालन प्रक्रियाएं भी 28 फरवरी तक विस्तारित कर दी गई हैं।

देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,43,214 हो गई है और इससे अब तक 11,623 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan extends travel ban on six countries including Britain till 28 February

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे