लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान : पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने तालिबान का किया समर्थन, कहा- इस बार वह बड़े सकारात्मक रूप में वापस आए हैं, महिलाओं को मिल रही है काम करने की आजादी

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 1, 2021 11:31 IST

पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी अब तालिबान का गुणगान करते नजर आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि तालिबान इस बार सकारात्मक सोच के साथ आया है ।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर अफरीदी ने तालिबान को सकारात्मक सोच वाला बताया अफरीदी ने कहा कि महिलाओं को तालिबान ने काम करने की आजादी दी है अफरीदी के बयान पर कांग्रेस नेता मनु संघवी ने कसा तंज

इस्लामाबाद : अफगानिस्तान पर तालिबान के अधिग्रहण के बाद वहां हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं । तालिबान के प्रवक्ता का इंटरव्यू लेने वाली एंकर को देश छोड़कर जाना पड़ा क्योंकि उन्हें डर था कि तालिबान उन्हें मार देगा । इन सब के बीच पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी तालिबान को लेकर बड़ी आशावादी सोच रखते हैं ।

 अफरीदी ने कहा - तालिबान सकारात्मक सोच लेकर आया है

अफरीदी के मुताबिक "तालिबान ‘एक सकरात्‍मक सोच' के साथ वापस आए हैं । तालिबान का साथ देने के मामले में पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों और नेताओं के साथ-साथ अब क्रिकेट स्टार्स में भी होड़ लगनी शुरू हो गई हैं...एक तरफ जहां अफरीदी तालिबान के क्रिकेट से लगाव की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान के स्टार ऑल-राउंडर राशिद खान कई बार अफगानिस्तान की मदद के लिए गुहार लगा चुके हैं ।

टोलो न्यूज की महिला पत्रकार को देश छोड़ना पड़ा 

सोशल मीडिया पर अफरीदी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह तालिबान की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं । अफरीदी कहते नजर आ रहे हैं की तालिबान इस बार अपनी पाजिटीव सोच की वजह से महिलाओं के काम करने पर पाबंदी नहीं लगा रहा.लेकिन काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से कामकाजी महिलाओं से जुड़े कई ऐसे वाकये सामने आए है, जिसमें तालिबान उन्हें रोकने का काम कर रहा है । टोलो न्यूज के साथ काम करने वाली महिला पत्रकार बेहेष्ट अर्घांड को इन्हीं वजहों से अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा है । 

अफरीदी को इस बयान के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ रहा है । कई यूजर्स ने कहा कि अफरीदी की दिमागी उम्र अब भी 14 साल की है इसलिए वे बचकाना बयान दे रहे हैं । 

कांग्रेस नेता ने कसा तंज 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अफरीदी पर तेज कसते हुए लिखा कि, "हां, तालिबान वहीं पॉजिटिविटी लेकर आया है जैसी हर बार अफरीदी के बैटिंग करने उतरने पर कप्‍तान को होती थी। वो चमत्‍कार की उम्‍मीद करते थे मगर 10 से 9 बार अफरीदी कुछ नहीं कर पाते थे।" सिंघवी का तंज अफरीदी की गिनी-चुनी आतिशी पारियों पर था । 

कई लोगों का मानना है कि शाहिद अफरीदी पाकिस्तान की राजनीति में भविष्य तलाश रहे हैं इसलिए वे बार-बार ऐसे बयान देते हैं जिससे वे चर्चा में रहें और पाकिस्तानी जनता की नजर में उनकी वैल्यू बढ़े । इसी कारण वे कश्मीर को लेकर भी उल्टे-सीधे बयान देते रहते हैं । कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लगता है कि अफरीदी भी इमरान खान की तरह राजनीति में अच्छा भविष्य बना सकते हैं ।  

टॅग्स :पाकिस्तानअफगानिस्तानतालिबानशाहिद अफरीदी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे