लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: कर्ज चुकाने के पैसे नहीं, आईएमएफ से भी नहीं मिली मदद, दिवालिया होने के कगार पर पहुंचा देश

By शिवेंद्र राय | Updated: February 10, 2023 19:14 IST

पाकिस्तान में जनवरी में महंगाई पिछले साल की तुलना में 27 फीसदी बढ़ चुकी है। पाकिस्तान के पास पुराने कर्जों की किश्तें चुकाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं और उसे आने वाले कुछ महीनों के दौरान मूल कर्ज और ब्याज मिला कर 9 अरब डॉलर चुकाने हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआईएमएफ से नहीं मिली पाकिस्तान को राहतआईएमएफ ने कर्ज देने का फैसला टालापाकिस्तान के पास पुराने कर्ज चुकाने के पैसे भी नहीं बचे

नई दिल्ली: आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे पाकिस्तान की मुसीबतें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। देश का विदेशी मुद्रा भंडार पूरी तरह समाप्त होने वाला है और इसी बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से भी राहत मिलने के आसार समाप्त होते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान सरकार और आईएमएफ के बीच जारी बातचीत बेनतीजा खत्म हो गई है। राहत पैकेज के लिए कोई समझौता नहीं हो पाया है और हालात ऐसे हैं कि देश दिवालिया होने की कगार पर है।

तीन फरवरी 2023 को जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पाकिस्तान के पास सिर्फ 2.91 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बचा रह गया था। देश को चलाने और जरूरी वस्तुओं के आयात के लिए पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से तत्काल  1.1 अरब डॉलर की मदद की जरूरत थी लेकिन अब यह किश्त रुक गई है।

आईएमएफ ने क्यों रोकी राहत

आईएमएफ से हुए एक करार के मुताबिक पाकिस्तान को 6.5 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज मिलना था। इसकी पहली किश्त के रुप में पाकिस्तान को  1.1 अरब डॉलर की मदद मिलनी थी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने बेलआउट पैकेज के लिए पाकिस्तान सरकार के सामने कुछ शर्तें रखी थीं जिन्हें सरकार नहीं पूरा कर सकी।

आईएमएफ ने पाकिस्तान सरकार को साफ-साफ बता दिया था कि बेलआउट पैकेज के लिए पाकिस्तान सरकार को सब्सिडी घटानी होगी और अपना राजस्व स्थायी तौर पर बढ़ाना होगा इसके अलावा भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे ताकि वापस भुगतान में कोई समस्या न हो। 

पाकिस्तान ये शर्तें समय पर पूरी नहीं कर पाया। हालांकि पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशहाक डार का कहना है कि आईएमएफ से समझौते का ड्राफ्ट मिल चुका है और आने वाले सोमवार को आईएमएफ के साथ एक और बैठक होगी।

बता दें कि पाकिस्तान में जनवरी में महंगाई पिछले साल की तुलना में 27 फीसदी बढ़ चुकी है। पाकिस्तान के पास पुराने कर्जों की किश्तें चुकाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं और उसे आने वाले कुछ महीनों के दौरान मूल कर्ज और ब्याज मिला कर 9 अरब डॉलर चुकाने हैं। अगर पाकिस्तान पुराने कर्ज नहीं चुका पाता है तो उसके दिवालिया घोषित होने का खतरा भी है।

टॅग्स :पाकिस्तानशहबाज शरीफInternational Monetary Fundइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे