लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में इमरान समर्थकों से निपटने के लिए सेना तैनात करने का फैसला, पूर्व पीएम की गिरफ्तारी से जल रहा है देश

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 10, 2023 16:06 IST

पंजाब पुलिस ने आज कहा कि प्रांत में इमरान खान के समर्थकों के साथ झड़पों में 130 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए और 25 से अधिक पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई। हालात को बिगड़ता देख पंजाब प्रांत में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सेना को तैनात करने का फैसला लिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हंगामा जारीपाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हालात सबसे ज्यादा खराबनिपटने के लिए सेना को बुलाने का फैसला लिया गया

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके हजारों समर्थक पाकिस्तान के कई शहरों में सड़कों पर उतर आए हैं। सबसे ज्यादा उत्पात पंजाब प्रांत में हुआ है। पकिस्तानी पंजाब में कई जगह से हिंसा की खबरें आ रही हैं। इस बीच पंजाब पुलिस ने आज कहा कि प्रांत में इमरान खान के समर्थकों के साथ झड़पों में 130 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए और 25 से अधिक पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई। हालात को बिगड़ता देख पंजाब प्रांत में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सेना को तैनात करने का फैसला लिया गया है।

डॉन की खबर के मुताबिक, अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर से गिरफ्तारी के एक दिन बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बुधवार को इस्लामाबाद पुलिस लाइन में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान, अदालत ने एनएबी की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें खान की 14 दिन की रिमांड मांगी गई थी। खान को अदालत में पेश करने से पहले, इस्लामाबाद के एच-11 में पुलिस लाइंस में पुलिस अधिकारियों की भारी तैनाती के साथ सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद  क्वेटा, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर सहित पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध तेज हो गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सडकों पर पीटीआई कार्यकर्ता तोड़-फोड़ में लगे हुए हैं और पुलिस को उन्हें संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पीटीआई समर्थकों ने रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर भी धावा बोल दिया था।

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डूबने के कगार पर है और अब देश में जारी इस भयानक राजनीतिक संघर्ष से स्थिति और भी खराब होने के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक छह मौतों की सूचना मिली है, जिनमें से 1 क्वेटा से, 1 फैसलाबाद में, 1 चकदरा स्वात में और 1 लाहौर में हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं। हिंसक प्रदर्शनो के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर जारी किए गए बयान में उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात की है जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद सड़कोपर हिंसा करते हुए देखा गया था।

टॅग्स :पाकिस्तानइमरान खानPakistan Armyशहबाज शरीफIslamabad
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे