लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान सैन्य-नियंत्रित देश बनने की ओर, इसे एक और म्यांमार बनने से रोकना होगा - इमरान खान

By शिवेंद्र कुमार राय | Updated: April 3, 2023 20:31 IST

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के हालात ऐसे बन गए हैं जहां यह म्यांमार जैसा एक और सैन्य-नियंत्रित देश बन सकता है या तुर्की का अनुसरण कर सकता है, जिसने जुलाई 2016 में एक सैन्य तख्तापलट के प्रयास को विफल कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देदेश को लिए ये बेहद मुश्किल समय- इमरान खानहम एक और म्यांमार बन सकते हैं - इमरान खानपाकिस्तान को सैन्य-नियंत्रित देश बनने से रोकना होगा - इमरान खान

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने सोमवार, 3 अप्रैल को देश के लोगों से समर्थन की अपील की। इमरान खान ने कहा कि देश के लिए ये बेहद नाजुक समय है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री ने कहा कि आज पाकिस्तान एक ऐसे चौराहे पर खड़ा है जहां से वह या तो म्यांमार की तरह बन सकता है या तुर्की की तरह। इमरान खान ने अपील की कि पाकिस्तान को म्यांमार बनने से रोकें।

इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, "आज हम अपने संवैधानिक इतिहास में एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहां हम तुर्की की तरह हो सकते हैं या एक और म्यांमार बन सकते हैं। सभी को यह चुनना होगा कि वे संविधान, कानून और लोकतंत्र के शासन के साथ खड़े हैं या एक भ्रष्ट माफिया के जंगली और फासीवाद का कानून के साथ खड़े हैं।"

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के हालात ऐसे बन गए हैं जहां यह म्यांमार जैसा एक और सैन्य-नियंत्रित देश बन सकता है या तुर्की का अनुसरण कर सकता है, जिसने जुलाई 2016 में एक सैन्य तख्तापलट के प्रयास को विफल कर दिया था।

बता दें कि तोशखाना मामले में फंसे इमरान खान की इस समय सरकार के साथ ठनी हुई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पहले ही कह चुके हैं कि इमरान खान के साथ किसी भी तरह की बातचीत तभी संभव है जब वह देश भर अराजकता फैलाने के लिए सावजनिक रूप से माफी मांगेंगे। शहबाज शरीफ दावा किया है कि इमरान खान की सरकार के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान का कर्ज 70 फीसदी बढ़ गया और एक भी परियोजना शुरू नहीं की गई। पीएम शहबाज ने कहा कि पीटीआई प्रमुख ने पहले अमेरिका को अपनी कुर्सी जाने का जिम्मेदार बताया और फिर यू-टर्न लेते हुए कहा कि यह साजिश अमेरिका ने नहीं रची थी। 

शाहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉबिंग के लिए फर्मों को काम पर रखा है। देश में बढ़ती आर्थिक बदहाली के लिए भी शाहबाज शरीफ ने इमरान खान को ही जिम्मेदार ठहराया। दूसरी तरफ इमरान ने अपने उपर लगे सारे आरोपों को सेना और आईएसआई के कुछ अफसरों के साथ मिलकर बनाई गई सरकार की साजिश कहा है।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तानPakistan Armyतुर्कीम्यांमारशहबाज शरीफ
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे