लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान ने सात देशों में सेवा दे रहे अपने 95 फीसदी पायलटरों के लाइसेंसों की जांच पूरी की

By भाषा | Updated: July 11, 2020 18:20 IST

पाकिस्तानी सीएए ने सभी पायलटों के परिचय पत्रों का सत्यापन कर लिया है और मलेशियाई प्राधिकरण को सूचित कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अलग अलग एयरलाइनों में काम कर रहे 54 में से 48 पाकिस्तानी पायलटों का सत्यापन पूरा हो गया है और बाकी के छह का सत्यापन अगले हफ्ते तक पूरा हो जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के विमानन प्राधिकरण ने सात देशों की एयरलाइनों में सेवा दे रहे अपने पायलटों के लाइसेंस की जांच पूरी कर ली हैपीआईए ने फर्जी लाइसेंस रखने के शक में 107 पायलटों के विमान उड़ाने पर रोक लगा दी थी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विमानन प्राधिकरण ने सात देशों की एयरलाइनों में सेवा दे रहे अपने पायलटों के लाइसेंस की जांच पूरी कर ली है जबकि शेष का सत्यापन अगले हफ्ते पूरा कर लिया जाएगा। शनिवार को मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान ने पिछले महीने कौमी (राष्ट्रीय) असेम्बली में बताया था कि देश में 860 सक्रिय पायलट और 260 पायलट परीक्षाओं में खुद नहीं बैठे थे और करीब 30 फीसदी पायलटों के पास फर्जी और अनुचित लाइसेंस है तथा उड़ान का अनुभव नहीं है।

डॉन अखबार ने खबर दी है कि मंत्री के बयान के कुछ देर बाद पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइंस (पीआईए) ने फर्जी लाइसेंस रखने के शक में 107 पायलटों के विमान उड़ाने पर रोक लगा दी थी और नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने उनके लाइसेंसों का सत्यापन शुरू कर दिया था। विमानन मंत्री ने यह भी बताया कि इस बाबत सीएए के पांच वरिष्ठ अफसरों को बर्खास्त कर दिया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। संदिग्ध ' लाइसेंस के मुद्दे की ओर उन देशों और एयरलाइनों का ध्यान भी गया जिनमें पाकिस्तानी पायलट काम कर रहे हैं और उन्होंने पाकिस्तानी पायलटों के विमान उड़ाने पर रोक लगा दी।

साथ में विमानन प्रभाग से उनके परिचय पत्रों को सत्यापित करने को कहा। इनमें संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, वियतनाम, तुर्की और बहरीन शामिल हैं। शुक्रवार को इथोपिया ने भी पाकिस्तान सरकार से उन पाकिस्तानी पायलटों के लाइसेंस सत्यापित करने को कहा जो उसके यहां सेवा दे रहे हैं। यूरोपीय संघ हवाई सुरक्षा एजेंसी ने भी छह महीने के लिए पीआईए के प्राधिकरण के निलंबन की घोषणा की है। सरकारी सूत्रों के हवाले से अखबार ने कहा कि वियतनाम ने पाकिस्तानी पायलटों के विमान उड़ाने पर रोक लगा दी है और उसके यहां अलग अलग एयरलाइनों से जुड़े 11 पायलटों का सत्यापन सीएए से करने को कहा था।

उन्होंने बताया कि 11 पाकिस्तानी पायलटों में से, 10 के लाइसेंस और परिचय पत्रों को सत्यापित कर लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है जबकि एक पायलट का सत्यापन अगले मंगलवार तक पूरा हो जाएगा। इसी तरह से मलेशिया के नागर विमानन प्राधिकरण ने 14 पाकिस्तानी पायलटों का सत्यापन करने को कहा था।

पाकिस्तानी सीएए ने सभी पायलटों के परिचय पत्रों का सत्यापन कर लिया है और मलेशियाई प्राधिकरण को सूचित कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अलग अलग एयरलाइनों में काम कर रहे 54 में से 48 पाकिस्तानी पायलटों का सत्यापन पूरा हो गया है और बाकी के छह का सत्यापन अगले हफ्ते तक पूरा हो जाएगा। इस बाबत यूएई के नागर विमानन प्राधिकरण को जानकारी दे दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि तुर्की की तीन एयरलाइनों ने 19 पाकिस्तानी पायलटों का सत्यापन करने को कहा था जिसमें से 18 को सत्यापित कर दिया गया है जबकि एक का सत्यापन प्रक्रिया में है। इसी तरह से बहरीन और हांगकांग में काम करने वाले पाकिस्तानी पायलटों को सत्यापित किया गया है जिसमें कुछ का सत्यापन करना रहता है।

पीआईए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एयर मार्शल अरशद मलिक ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की है और उन्हें यूरोप में पीआईए का परिचालन सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी से चल रही बातचीत से अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री को पीआईए के पुनर्गठन के बारे में भी अवगत कराया ताकि इसे मुनाफा कमाने वाली प्रमुख एयरलाइन बनाया जा सके। 

टॅग्स :पाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे