पाकिस्तान: ईशनिंदा के आरोप में ईसाई युवक को मिली मौत की सजा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 3, 2023 11:43 AM2023-06-03T11:43:41+5:302023-06-03T11:56:55+5:30

पाकिस्तान की बहावलपुर स्थित एक अदालत ने शुक्रवार को ईशनिंदा करने के आरोप में एक ईसाई युवक को मौत की सजा सुनाई है।

Pakistan: Christian youth sentenced to death for blasphemy | पाकिस्तान: ईशनिंदा के आरोप में ईसाई युवक को मिली मौत की सजा

पाकिस्तान: ईशनिंदा के आरोप में ईसाई युवक को मिली मौत की सजा

Highlightsपाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में ईसाई युवक को मिली मौत की सजामौत की सजा के साथ कोर्ट ने दोषी युवक पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है इस्लामी कॉलोनी बहावलपुर के रहने वाले दोषी मसीह को चार साल पहले गिरफ्तार किया था

इस्लामाबाद:पाकिस्तान की बहावलपुर स्थित एक अदालत ने शुक्रवार को ईशनिंदा करने के आरोप में एक ईसाई युवक को मौत की सजा सुनाई है। इस फैसले के साथ ही कोर्ट ने दोषी पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस संबंध में अदालत के एक अधिकारी कहा कि बहावलपुर की जिला और सत्र अदालत में अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किये गये सबूत और गवाह के आधार पर 19 वर्षीय नौमन मसीह को मृत्युदंड की सजा सुनाई है।

लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर इस्लामी कॉलोनी बहावलपुर के रहने वाले मसीह को चार साल पहले पुलिस ने एक शिकायत पर गिरफ्तार किया था कि उसने एक मैसेजिंग ऐप पर ईश-निंदा सामग्री साझा की थी। अधिकारी ने कहा, "अभियोजकों ने मसीह के सेलफोन का फॉरेंसिक रिकॉर्ड पेश किया, जिससे साबित हुआ कि उसने व्हाट्सएप के जरिए ईशनिंदा वाली सामग्री साझा की। इसके अलावा कुछ गवाहों को भी अदालत में पेश किया गया।"

इसके साथ ही कोर्ट ने 20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। पाकिस्तान विश्व के उन देशों में शामिल है, जहां ईशनिंदा के लिए मौत की सजा है। ईशनिंदा देश में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है, जहां अप्रमाणित आरोप भी भीड़ और हिंसा को भड़का सकते हैं। कई मामलों में कानूनी कार्यवाही शुरू होने से पहले ही अभियुक्तों को भीड़ द्वारा मार दिया जाता है।

Web Title: Pakistan: Christian youth sentenced to death for blasphemy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे