पाकिस्तान: ट्रेन में भीषण आग लगने से 73 लोगों की मौत, गैस सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2019 15:59 IST2019-10-31T15:59:19+5:302019-10-31T15:59:19+5:30

रेलमंत्री ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त करने के प्रयास जारी है। लियाकतपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक नदीम जिया ने कहा कि अधिकतर शव इस हालत में थे कि उनकी पहचान नहीं की जा सकी।

Pakistan at least 73 killed in massive fire in train after gas stove explode | पाकिस्तान: ट्रेन में भीषण आग लगने से 73 लोगों की मौत, गैस सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग

पाकिस्तान में ट्रेन में आग लगने से 73 लोगों की मौत (फोटो-एएनआई)

Highlightsपाकिस्तान के एक ट्रेन में भीषण हादसा, बढ़ सकती है मृतकों की संख्याकराची से लाहौर जा रहे तेजगामी एक्सप्रेस में हुआ हादसा, तीन डिब्बे आग लगने से पूरी तरह जल गए

पाकिस्तान में गुरुवार को एक चलती ट्रेन में आग लगने से कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ट्रेन में कुछ यात्री गैस सिलेंडर ले जा रहे थे जिनमें विस्फोट होने के कारण आग लगी। तेजगाम एक्सप्रेस कराची से लाहौर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। पंजाब प्रान्त में लाहौर से 400 किमी दूर रहीम यार खान के पास लियाकतपुर में ट्रेन के तीन डिब्बे आग लगने से पूरी तरह जल गए।

डिब्बों में 200 से अधिक यात्री सवार थे। जिला आपदा अधिकारी आर वाई के बाकिर हुसैन ने इस हादसे में 73 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। अधिकारियों ने कहा कि अधिकतर मौत लोगों के ट्रेन से कूदने के कारण हुई। रेलमंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि चलती ट्रेन में कुछ यात्री दो गैस चूल्हों पर नाश्ता बना रहे थे।

इस दौरान सिलेंडर फट गये जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि ट्रेन में खाना बनाना गैरकानूनी है। उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर छोटे थे। अहमद के अनुसार मारे गए लोगों में तब्लीगी जमात (इस्लामी प्रचारक) के लोग शामिल थे जो एक बड़े आयोजन के लिए लाहौर जा रहे थे। हालाँकि तब्लीगी जमात के पदाधिकारियों ने रेलमंत्री के दावे को खारिज करते हुए कहा कि धमाका शार्ट सर्किट के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि कुछ घायल यात्रियों के अनुसार उन्होंने बुधवार रात को शार्ट सर्किट की गंध के बारे में रेल अधिकारियों को बताया था लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण गुरुवार की सुबह हादसा हुआ।

रेलमंत्री ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त करने के प्रयास जारी है। लियाकतपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक नदीम जिया ने कहा कि अधिकतर शव इस हालत में थे कि उनकी पहचान नहीं की जा सकी। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान डीएनए जाँच से की जाएगी।

सेना के एक बयान में कहा गया है कि राहत कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए हेलीकाप्टर की मदद ली जा रही है। रेलमंत्री ने स्वीकार किया है कि गैस के सिलिंडरों को ले जाने से न रोक पाना प्रशासन की गलती है। उन्होंने दुर्घटना की जाँच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजन को मुआवजे के तौर पर 15 लाख और घायलों को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हादसे पर दुख जताया और घायलों को उचित उपचार मुहैया करवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

(PTI Input)

Web Title: Pakistan at least 73 killed in massive fire in train after gas stove explode

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे