पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बाजवा ने क्षेत्र में बदलते सुरक्षा हालात की समीक्षा की

By भाषा | Updated: October 5, 2021 21:46 IST2021-10-05T21:46:25+5:302021-10-05T21:46:25+5:30

Pakistan Army Chief Bajwa reviews the changing security situation in the region | पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बाजवा ने क्षेत्र में बदलते सुरक्षा हालात की समीक्षा की

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बाजवा ने क्षेत्र में बदलते सुरक्षा हालात की समीक्षा की

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, पांच अक्टूबर पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सीमा प्रबंधन और आंतरिक सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए क्षेत्र में बदलते सुरक्षा हालात की मंगलवार को समीक्षा की।

सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बाजवा ने रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में आयोजित कोर कमांडरों के 244वें सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस बैठक में सीमा प्रबंधन और आंतरिक सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए क्षेत्र में बदलते सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई।

बयान में कहा गया है कि सम्मेलन में ‘‘पाकिस्तान को अस्थिर करने और कड़ी मेहनत से स्थापित की गई शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने की विरोधी शक्तियों की नापाक कोशिशों को विफल करने’’ के लिए किए जा रहे उपायों से अवगत कराया गया।

बाजवा ने विदेशी सेनाओं के साथ गठजोड़ बढ़ाने और आतंकवाद रोधी अभियानों में संयुक्त अभ्यासों समेत प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किए जाने तथा सेना की अभियानगत तैयारियों की सराहना की।

सम्मेलन में अफगानिस्तान में बढ़ते मानवीय और सुरक्षा संकट पर भी चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान इस बात को रेखांकित किया गया कि अफगानिस्तान और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सार्थक प्रयास और उसका निरंतर सहयोग अनिवार्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan Army Chief Bajwa reviews the changing security situation in the region

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे