लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: 50 हिंदुओं ने सिंध प्रांत के मीरपुरखास में कबूला इस्लाम, हिंदू अल्पसंख्यों का दावा, "राज्य खुद करा रहा है धर्मांतरण"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 4, 2023 17:08 IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मीरपुरखास डिवीजन में दस हिंदू परिवारों के 50 सदस्यों ने इस्लाम कबूल कर लिया है। अल्पसंख्यक हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि ये धर्मातरण सराकरी शह पर जबरिया कराये गये हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित मीरपुरखास में 50 हिंदूओं का जबरन कबूल कराया गया इस्लाम दस हिंदू परिवारों के 50 सदस्यों ने धार्मिक मामले के मंत्री के बेटे की मौजूदगी में कबूला इस्लाम पाकिस्तान के हिंदू अल्पसंख्यक संगठनो ने कहा कि राज्य खुद इन धर्मांतरणों में शामिल है

सिंध:पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार के बीच एक बेहद चौंकाने वाली खबर सिंध प्रांत से आ रही है। बताया जा रहा है कि सिंध प्रांत के मीरपुरखास में 50 हिंदूओं का जबरन धर्मांतरण कराकर उन्हें इस्लाम कबूलने पर मजबूर किया गया। इस संबंध में पाकिस्तान के अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने गुरुवार को बताया कि मीरपुरखास डिवीजन के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले दस हिंदू परिवारों के 50 सदस्यों ने इस्लाम कबूल कर लिया है।

बताया जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर हुए धार्मिक परिवर्तन के मौके पर बाकायदा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें धार्मिक मामलों के मंत्री मुहम्मद तल्हा महमूद के बेटे मोहम्मद शमरोज़ खान मौजूद थे और हिंदूओं के इस्लाम कबूलने का यह कार्यक्रम न्यू मुस्लिम कॉलोनी स्थित स्थानीय मदरसा बैतुल इमान में आयोजित किया गया था।

बताया जा रहा है कि सिंध के कई हिंदू अल्पसंख्यक संगठनो ने धर्म परिवर्तन के लिए आयोजिक इस बड़े कार्यक्रम का भारी विरोध किया है। जानकारी के अनुसार इसे लेकर पूरे सिंध में रहने वाले हिंदूओं में बेहद आक्रोश है और वो इस तरके सामूहिक धर्मांतरण पर गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।

इस संबंध में एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता फकीर शिव कु्च्ची ने कहा कि ऐसे धर्मांतरण जबरन कराये जा रहे हैं। तलवारों के बल पर धमकाया जा रहा है और बहू-बेटियों की इज्जर लूटने की धमकी दी जा रही है। फकीर शिव कुच्ची ने बेहद गुस्से में कहा, "राज्य खुद इन धर्मांतरणों में शामिल है। अगर नहीं होता तो इतने बड़े पैमाने पर भला क्या जरूरत थी हिंदूओं के मुसलमान बनने की।"

उन्होंने कहा कि स्थानीय हिंदू समुदाय के सदस्य कई वर्षों से सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि इस तरह के जबरन धर्मातरण की प्रथा के खिलाफ कानून लाया जाए और इन पर बैन लगाया जाए लेकिन यहां पर कोई हिंदूओं की सुनने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा, "सिंध में 50 हिंदूओं का धर्मांतरण ऐसे नहीं हो गया है. यह एक गंभीर मुद्दा है और इसे रोकने के लिए उपाय करने के बजाय धार्मिक मामलों के मंत्री का बेटा खुद ऐसे धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुआ है, इसका क्या मतलब है हम सभी समझते हैं लेकिन हम मजबूर हैं क्योंकि हमारी कोई सुनवाई नहीं है। यह हम सभी हिंदुओं के लिए बहुत चिंता का विषय है। ये सब ऐसे खुलेआम हो रहा है कि अब हम असहाय महसूस करने लगे हैं।"

इसके साथ ही कुच्ची ने कहा कि सिंध में अधिकांश धर्मान्तरण उन्हीं हिंदुओं के हो रहे हैं, जो आर्थिक रूप से बेहद गरीब है। जो एक वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं कर सकता है, भला वो किस तरह से धर्मातरण का विरोध करेगा और स्थानीय धार्मिक नेता इसी का लाभ उठाते हैं। वे उन्हें वित्तीय सहायता देते हैं फिर डराते-धमकाते हैं और बाद में हिंदू से मुसलमान बना देते हैं।"

टॅग्स :पाकिस्तानIslamabad
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे