पाक: पंजाब प्रांत में उपचुनाव के दौरान दो दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प; दो की मौत, आठ घायल

By भाषा | Published: February 19, 2021 11:37 PM2021-02-19T23:37:08+5:302021-02-19T23:37:08+5:30

Pak: Clashes between workers of two parties during by-election in Punjab province; Two dead, eight injured | पाक: पंजाब प्रांत में उपचुनाव के दौरान दो दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प; दो की मौत, आठ घायल

पाक: पंजाब प्रांत में उपचुनाव के दौरान दो दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प; दो की मौत, आठ घायल

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 19 फरवरी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को एक उपचुनाव के दौरान सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई।

इस दौरान हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हुए।

दस्का में नेशनल असेंबली की एनए-75 सीट के लिए हुए उपचुनाव के दौरान लचर सुरक्षा व्यवस्था के चलते हिंसक झड़प की घटना हुई। वीडियो फुटेज में झगड़े के दौरान कहीं भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहे हैं। दोनों दलों ने एक-दूसरे को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

पीटीआई नीत पंजाब सरकार में विशेष सहायक सूचना अधिकारी फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि हिंसा में मारे गए दोनों लोग पीटीआई के कार्यकर्ता थे जबकि बाकी आठ लोग पीएमएलएन उम्मीदवार के सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाई गई गोलियों से घायल हुए।

उन्होंने कहा कि पुलिस दोषियों और उन पीएमएलएन नेताओं को नहीं छोड़ेगी जिन्होंने हिंसा को भड़काया था।

वहीं, पीएमएलएन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि पीटीआई कार्यकर्ता द्वारा चलाई गई गोली में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पीएमएलएन के चार कार्यकर्ताओं को गोली लगी है जिनकी हालत गंभीर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak: Clashes between workers of two parties during by-election in Punjab province; Two dead, eight injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे