राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह लेंगे पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर?, पाकिस्तानी सेना ने कहा-कोई रुचि नहीं, हवा-हवाई बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 6, 2025 18:52 IST2025-08-06T18:51:09+5:302025-08-06T18:52:48+5:30

राष्ट्रपति ज़रदारी के "सशस्त्र बलों के नेतृत्व के साथ मजबूत और सम्मानजनक संबंध हैं।"

Pak Army Chief Asim Munir planning become President Pakistani Army said No interest, it's just a rumour | राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह लेंगे पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर?, पाकिस्तानी सेना ने कहा-कोई रुचि नहीं, हवा-हवाई बात

Asim

Highlightsमुनीर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह लेने की योजना बना रहे हैं।राष्ट्रपति पद में कोई रुचि नहीं है और ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

इस्लामाबादः पाकिस्तानी सेना ने उन अटकलों को "निराधार" बताते हुए खारिज कर दिया है कि सेना प्रमुख असीम मुनीर अगले राष्ट्रपति बनने की योजना बना रहे हैं। सेना की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब पिछले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुनीर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह लेने की योजना बना रहे हैं।

सरकारी ‘पीटीवी’ ने बुधवार को सोशल मीडिया पर सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के पत्रिका ‘द इकोनॉमिस्ट’ को दिए साक्षात्कार को पोस्ट किया। इसमें चौधरी ने स्पष्ट किया कि सेना प्रमुख मुनीर की राष्ट्रपति पद में कोई रुचि नहीं है और ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने कहा, "फ़ील्ड मार्शल असीम मुनीर के पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनने की बातें पूरी तरह से निराधार हैं।" दस जुलाई को, गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने राष्ट्रपति जरदारी के पद छोड़ने की अफवाहों को खारिज करते हुए इसे एक "दुर्भावनापूर्ण अभियान" करार दिया था।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ज़रदारी के "सशस्त्र बलों के नेतृत्व के साथ मजबूत और सम्मानजनक संबंध हैं।" नकवी ने जोर दिया कि मुनीर का "एकमात्र ध्यान" पाकिस्तान की मजबूती और स्थिरता पर है, और "किसी और चीज पर नहीं"। 

Web Title: Pak Army Chief Asim Munir planning become President Pakistani Army said No interest, it's just a rumour

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे