ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके का विकल्प

By भाषा | Updated: May 7, 2021 20:30 IST2021-05-07T20:30:45+5:302021-05-07T20:30:45+5:30

Oxford, AstraZeneca vaccine will be available to people under 40 years of age in the UK | ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके का विकल्प

ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके का विकल्प

लंदन, सात मई ब्रिटेन के औषधि नियामकों ने शुक्रवार को अपने परामर्श में संशोधन करते हुए कहा कि देश में 40 साल से कम उम्र के लोगों को ‘‘एहतियात’’ के रूप में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प दिया जाना चाहिए।

टीकाकरण संबंधी संयुक्त समिति ने संबंधित टीके से दुर्लभ रूप से रक्त के थक्के जमने की खबरों के बीच पूर्व में अपने परामर्श में कहा था कि देश में 30 साल से कम उम्र के लोगों को ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प मिलना चाहिए।

समिति ने हालांकि कहा कि इस टीके के लाभ, इसके जोखिम से कहीं अधिक हैं।

भारत में इस टीके का उत्पादन ‘कोविशील्ड’ के रूप में हो रहा है।

समिति ने अब अपने संशोधित परामर्श में कहा है कि ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को ‘‘एहतियात’’ के रूप में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के टीके का विकल्प दिया जाना चाहिए।

कम उम्र के लोगों के लिए इस टीके के विकल्प के रूप में फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना कंपनी द्वारा विकसित किए गए टीके हो सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxford, AstraZeneca vaccine will be available to people under 40 years of age in the UK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे