जापान के निवर्तमान प्रधानमंत्री अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

By भाषा | Updated: September 14, 2021 15:52 IST2021-09-14T15:52:05+5:302021-09-14T15:52:05+5:30

Outgoing Prime Minister of Japan to attend Quad Summit in US | जापान के निवर्तमान प्रधानमंत्री अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

जापान के निवर्तमान प्रधानमंत्री अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

तोक्यो, 14 सितंबर (एपी) जापान के निवर्तमान प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा अगले हफ्ते वॉशिंगटन की यात्रा करेंगे जहां वह तथाकथित क्वाड देशों के तीन अन्य नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

क्वाड भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान देशों का एक समूह है। चीन के बढ़ते दबदबे के बीच चारों देश -- अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर सुरक्षित एवं आर्थिक ढांचा बनाने के लिए ‘‘स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत’’ के दृष्टिकोण को बढ़ावा दे रहे हैं।

मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबू कातो ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने 24 सितंबर को होने वाले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सुगा को आमंत्रित किया है। अप्रैल में दोनों नेताओं के बीच बैठक के बाद यह सुगा की दूसरी वॉशिंगटन यात्रा होगी, जो उनका कार्यकाल समाप्त होने के कुछ दिनों पहले हो रही है। इससे पहले मार्च में क्वाड शिखर सम्मेलन डिजिटल तरीके से आयोजित हुआ था।

जापान के निवर्तमान नेता का विदेशी दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब सुगा की पार्टी के वरिष्ठ सांसद चुनाव से पहले व्यस्त हैं। सुगा के दौरे को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं लोकतंत्र को लेकर इसकी कूटनीति एवं प्रतिबद्धता को दिखाने का प्रयास है।

सुगा ने 29 सितंबर को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की है जिससे पार्टी के नए नेता के लिए रास्ता साफ हो गया है जो जापान का अगला प्रधानमंत्री भी बनेगा।

कातो ने कहा, ‘‘आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है।’’

विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जापान-अमेरिका गठबंधन के महत्व या स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत के लक्ष्य को हासिल करने पर हमारा रूख एक जैसा है, चाहे कोई भी पार्टी का अगला नेता या प्रधानमंत्री बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Outgoing Prime Minister of Japan to attend Quad Summit in US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे