एम्सटर्डम में चाकू से हमले में एक की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: May 22, 2021 10:43 IST2021-05-22T10:43:54+5:302021-05-22T10:43:54+5:30

One killed and four injured in knife attack in Amsterdam | एम्सटर्डम में चाकू से हमले में एक की मौत, चार घायल

एम्सटर्डम में चाकू से हमले में एक की मौत, चार घायल

एम्सटर्डम, 22 मई (एपी) एम्सटर्डम में शुक्रवार देर रात चाकू से हमले की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि चार पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उनकी स्थिति का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं इस हमले के पीछे की मंशा के बारे में पुलिस ने कुछ नहीं कहा है।

एम्सटर्डम पुलिस की प्रवक्ता मारीज्के स्टॉर ने बताया, ‘‘ हमने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि असल में क्या हुआ था और क्यों हुआ।’’

चाकू से हमले की यह घटना उस इलाके में हुई है जहां कई बार और रेस्त्रां हैं लेकिन कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों की वजह से घटना के समय ये सभी बंद थे।

इस संबंध में अन्य ब्योरों की प्रतीक्षा की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed and four injured in knife attack in Amsterdam

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे