ब्रिटेन में पहली लहर के दौरान हर दस कोविड मरीजों में से एक अस्पताल में संक्रमित हुआ: अध्ययन

By भाषा | Updated: August 13, 2021 17:39 IST2021-08-13T17:39:22+5:302021-08-13T17:39:22+5:30

One in every ten Covid patients infected in UK during first wave: Study | ब्रिटेन में पहली लहर के दौरान हर दस कोविड मरीजों में से एक अस्पताल में संक्रमित हुआ: अध्ययन

ब्रिटेन में पहली लहर के दौरान हर दस कोविड मरीजों में से एक अस्पताल में संक्रमित हुआ: अध्ययन

लंदन, 13 अगस्त ब्रिटेन में 314 अस्पतालों में भर्ती हर दस कोविड -19 मरीजों में से एक मरीज ऐसा था जो इस महामारी की पहली लहर के दौरान अस्पताल में रहने के कारण इस वायरस से संक्रमित हुआ। लांसेंट जर्नल के एक अध्ययन में यह बात कही गयी है।

लंकास्टर विश्वविद्यालय एवं ब्रिटेन के अन्य विश्वविद्यालयों के अनुसंधानकर्ताओं ने अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 मरीजों का रिकार्ड खंगाला। ये ऐसे मरीज हैं जो एक अगस्त, 2020 से पहले बीमार पड़े थे।

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि 314 अस्पतालों में 11.1 फीसदी कोविड-19 मरीज भर्ती होने के बाद इस वायरस से संक्रमित हुए।

इस अध्ययन में यह भी सामने आया कि अस्पताल में संक्रमित हुए कोविड-19 मरीजों का अनुपात 2020 के मध्य मई में बढ़कर 16 से 20 फीसदी के बीच हो गया। यह स्थिति अस्पतालों में अत्यधिक भीड़ के लंबे समय बाद उत्पन्न हुई थी।

अनुसंधानकर्ता दल का अनुमान है कि पहली लहर में 5,699 से 11,862 के बीच मरीज अस्पताल में रहने के दौरान संक्रमित हुए थे।

लंकास्टर विश्वविद्यालय के मुख्य अध्ययनकर्ता जोनाथन रीड ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से यह कमतर आकलन हो सकता है क्योंकि हमने उन मरीजों को शामिल नहीं किया जो शायद संक्रमित हुए हों लेकिन उनके संक्रमण पता चलने से पहले ही उन्हें छुट्टी दे दी गयी हो। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अतीत में सार्स-कोव-2 जैसे वायरसों को नियंत्रित करना मुश्किल भरा रहा, शायद इसलिए स्थिति और बिगड़ सकती थी। लेकिन संक्रमण नियंत्रण हमेशा अस्पतालों एवं अन्य चिकित्सा केंद्रों में मुख्य प्राथमिकता रहनी चाहिए।’’

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस बात के कई कारण हो सकते हैं कि इन चिकित्सा केंद्रों में इतने मरीज संक्रमित क्यों हुए। उन कारणों में पृथक-वास की सीमित सुविधा, मरीजों की अधिक भीड़, प्रारंभ में जांच की कम सुविधा आदि हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One in every ten Covid patients infected in UK during first wave: Study

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे