लाइव न्यूज़ :

भारत के स्वतंत्रता दिवस पर विश्व के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को कुछ इस तरह दीं शुभकामनाएं

By भाषा | Updated: August 16, 2020 05:41 IST

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरी दोस्ती एवं साझेदारी भरोसा, सम्मान तथा साझा मूल्यों पर आधारित है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्व के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दीं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि भारत के लोगों के पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है।

नई दिल्लीः भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्व के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि भारत के लोगों के पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है। मोदी ने कई देशों के नेताओं की शुभकामनाओं का ट्विटर पर जवाब दिया। 

उन्होंने नेतन्याहू से कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए आपका, मेरे प्रिय मित्र नेतन्याहू और इजराइल के लोगों का धन्यवाद। भारत के प्रति इजराइली प्रधानमंत्री का लगाव स्पष्ट रूप से दिखता है। इजराइल के साथ अपने बढ़ते मजबूत संबंधों पर भारत को गर्व है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरी दोस्ती एवं साझेदारी भरोसा, सम्मान तथा साझा मूल्यों पर आधारित है। इस पर मोदी ने कहा, ‘‘धन्यवाद ऑस्ट्रेलिया। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, आपको धन्यवाद। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं को लेकर आभार। भारत-ऑस्ट्रेलिया मित्रता के बारे में मेरे मित्र, प्रधानमंत्री मॉरिसन ने जो कुछ कहा, उससे पूरी तरह से सहमत हूं। आने वाले वर्षों में यह बढ़ता रहे और वैश्विक शांति एवं प्रगति में योगदान दे।’’ 

नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और उनके भाई एवं देश के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे तथा भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने भी भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने इन सभी नेताओं को धन्यवाद दिया। ओली ने मोदी से टेलीफोन पर बातचीत भी की। 

श्रीलंका के राष्ट्रपति के शुभकामना संदेश के जवाब में मोदी ने कहा कि भारत के लोग अपने श्रीलंकाई बहनों एवं भाइयों से मिली स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाओं को संजोकर रखते हैं तथा कामना करते हैं कि दोनों देश अपने नागरिकों के कल्याण के लिए साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। 

मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्रे राजोलिना ने अपनी शुभकामनाओं में कहा, ‘‘हमारे दोनों देश समृद्ध हों तथा हमारे संबंध मजबूत से और मजबूत होते जाएं।’’ मोदी ने मेडागास्कर को हिन्द महासागर में भारत का महत्वपूर्ण साझेदार बताया। 

टॅग्स :स्वतंत्रता दिवसनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका