ओमीक्रोन: नेपाल ने अपने नागरिकों से गैर जरूरी विदेश यात्राओं से बचने को कहा

By भाषा | Updated: December 1, 2021 21:18 IST2021-12-01T21:18:44+5:302021-12-01T21:18:44+5:30

Omicron: Nepal asks its citizens to avoid non-essential foreign trips | ओमीक्रोन: नेपाल ने अपने नागरिकों से गैर जरूरी विदेश यात्राओं से बचने को कहा

ओमीक्रोन: नेपाल ने अपने नागरिकों से गैर जरूरी विदेश यात्राओं से बचने को कहा

काठमांडू, एक दिसंबर नेपाल ने बुधवार को अपने नागरिकों से कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर बढ़ती चिंता के कारण जरूरत नहीं हो तो विदेश यात्राएं नहीं करें।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को चेतावनी दी कि ओमीक्रोन स्वरूप से वैश्विक खतरा ‘‘काफी ज्यादा’’ है और ‘‘गंभीर परिणाम’’ के साथ इसका प्रसार हो सकता है।

नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने नागरिकों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी नहीं हो तब तक विदेश यात्रा नहीं करें। कुछ देशों में कोविड-19 के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप की पहचान एवं प्रसार के मद्देनजर यह अपील की गई है।

मंत्रालय ने सभी नेपाली नागरिकों से कोविड-19 के प्रति सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि नेपाल में अभी तक ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप का पता नहीं चला है।

मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. समीर कुमार अधिकारी ने कहा कि इस नए स्वरूप की निगरानी एवं जांच बढ़ा दी गई है।

अधिकारी ने बुधवार को यहां प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि नया स्वरूप काफी संक्रामक है और यह किसी भी उम्र समूह के लोगों को संक्रमित कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Nepal asks its citizens to avoid non-essential foreign trips

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे