Olympics 2024, Javelin: पेरिस ओलंपिक 2024 की भाला फेंक प्रतिसपर्धा में परचम लहरा चुके पाकिस्तान के अरशद नदीम को वहां की सरकार ने 10 करोड़ रुपए तोहफे में दिया। इसके अलावा खिलाड़ी को उसके ओलंपिक रिकॉर्ड 92.97 मीटर नंबर वाली प्लेट कार को भी गिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि आज देश के पीएम शहबाज शरीफ की भतीजी और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने मंगलवार को उन्हें 10 करोड़ रुपए भेंट किए।
हालांकि, अब नदीम पर नकद पुरस्कारों की बौछार हो गई है। पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने मंगलवार को मियां चन्नू में नदीम से मुलाकात की और उन्हें 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का पुरस्कार दिया। डॉन डॉट कॉम के अनुसार, उन्हें एक विशेष रजिस्ट्रेशन संख्या PAK-92.97 (उनका ओलंपिक चिह्न) के साथ एक होंडा सिविक कार भी उपहार में दी गई थी।
पाकिस्तानी भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम को कई कैश अवॉर्ड और दूसरे कीमती चीजें उनके ससुर ने भी उन्हें देश लौटने के बाद भेंट की है, जिसमें एक भैंस भी शामिल है। इस पर परिजन ने बताया कि यह काफी पारंपरिक तौर पर शुभ माना जाता है। ओलंपकि गेम में अरशद ने 92.97 मीटर से भाला फेंक कर अपने देश का झंडा गाड़ दिया था और भारत के नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया था। इस तरह नीरज दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे।
ससुर ने बताई अंदर की बातगिफ्ट देते अरशद के ससुर मुहम्मद नवाज ने मीडिया से कहा कि ये गांव में सम्मानित और बहुत मूल्यवान वस्तु है। उन्होंने आगे बताया था कि नदीम जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, उनका गांव अभी भी गांव में स्थित है। गौरतलब है कि नवाज की सबसे छोटी बेटी आयशा की बेटी से अरशद की शादी हुई है। नवाज ने बताया कि दोनों के दो बेटे और एक लड़की है।