तेल टैंकर हमला : ब्रिटेन ने ईरान के राजदूत को किया तलब

By भाषा | Updated: August 2, 2021 19:47 IST2021-08-02T19:47:38+5:302021-08-02T19:47:38+5:30

Oil tanker attack: Britain summons Iran's ambassador | तेल टैंकर हमला : ब्रिटेन ने ईरान के राजदूत को किया तलब

तेल टैंकर हमला : ब्रिटेन ने ईरान के राजदूत को किया तलब

लंदन, दो अगस्त (एपी) ब्रिटेन ने ओमान के तटीय क्षेत्र में एक तेल टैंकर पर हुए हमले के मद्देनजर सोमवार को ईरान के राजदूत को तलब कर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया।

पश्चिम एशिया मामलों के मंत्री जेम्स क्लेवरली ने बृहस्पतिवार को तेल टैंकर ‘एमवी मर्सर स्ट्रीट’ पर हुए हमले के सिलसिले में ईरान के राजदूत मोहसेन बहारवंद को तलब कर ब्रिटेन की ओर से कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस हमले में ब्रिटेन और रोमानिया के एक-एक नागरिक की मौत हो गयी थी।

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘मंत्री क्लेवरली ने कहा कि ईरान को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को जोखिम में डालने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों को तुरंत बंद कर देना चाहिए। साथ ही इस बात पर भी बल दिया कि जहाजों को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार स्वतंत्र रूप से आने-जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।’’

अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल का आरोप है कि ओमान के तटीय क्षेत्र में तेल टैंकर पर हुए ड्रोन हमले के पीछे ईरान का हाथ है, लेकिन तेहरान ने इन आरोपों से इनकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil tanker attack: Britain summons Iran's ambassador

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे