इजराइल में उत्सव में भगदड़ से 45 लोगों के मारे जाने के बाद सवालों के घेरे में आए अधिकारी

By भाषा | Published: May 2, 2021 05:55 PM2021-05-02T17:55:03+5:302021-05-02T17:55:03+5:30

Officials in question after 45 people were killed in a stampede in Israel | इजराइल में उत्सव में भगदड़ से 45 लोगों के मारे जाने के बाद सवालों के घेरे में आए अधिकारी

इजराइल में उत्सव में भगदड़ से 45 लोगों के मारे जाने के बाद सवालों के घेरे में आए अधिकारी

यरुशलम, दो मई (एपी) इजराइल में एक उत्सव में भगदड़ मचने से 45 अति रुढ़िवादी यहूदियों की मौत के बाद, सुरक्षा चूक को लेकर दी गयी चेतावनियों की अनदेखी करने के लिए रविवार को अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए।

देश के सबसे व्यस्त पवित्र स्थलों में से एक माउंट मेरोन पर हुए हादसे से इजराइल के अति रुढ़िवादी अल्पसंख्यक समुदाय की भूमिका और उसके कुछ धार्मिक नेताओं के राज्य के प्राधिकार को स्वीकार करने से इनकार करने के मुद्दे पर बहस तेज हो गयी है।

भगदड़ के बाद सबसे आम शिकायत इस बात को लेकर आ रही है कि लाग बाओमर उत्सव की सुरक्षा के प्रबंधन का जिम्मा किसी भी प्राधिकरण के पास नहीं था।

विशेषज्ञ काफी समय से चेतावनी देते आ रहे थे कि यह धार्मिक स्थल छुट्टी के दिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों को संभालने के लिहाज से पूरी तरह उपयुक्त नहीं है और बुनियादी संरचना की मौजूदा हालत एक सुरक्षा खतरा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officials in question after 45 people were killed in a stampede in Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे