अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 3,50,000 के पार

By भाषा | Updated: January 3, 2021 17:56 IST2021-01-03T17:56:58+5:302021-01-03T17:56:58+5:30

Number of people lost to corona virus infection in US crosses 3,50,000 | अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 3,50,000 के पार

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 3,50,000 के पार

बाल्टीमोर (अमेरिका), तीन जनवरी (एपी) अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 3,50,000 के पार चली गई है।

वहीं, क्रिसमस और नववर्ष उत्सव के दौरान भीड़ एकत्र होने को लेकर विशेषज्ञों ने एक बार फिर संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई है।

जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह तक 3,50,000 लोग इस घातक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके थे जबकि देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो करोड़ के पार चली गई।

अमेरिका ने स्वास्थ्यकर्मियों और 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के बचाव के लिए कोविड-19 के दो टीकों का उपयोग शुरू किया है। हालांकि, टीकाकरण कार्यक्रम की गति बेहद धीमी होने को लेकर इसकी आलोचना की जा रही है।

नॉर्थ कैरोलाइना और एरिजोना समेत कई राज्यों में पिछले कई दिनों से एक ही दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में सबसे अधिक मौत के मामले अमेरिका में सामने आए हैं। ब्राजील में इस घातक वायरस के कारण अब तक 1,95,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of people lost to corona virus infection in US crosses 3,50,000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे