लाइव न्यूज़ :

भारत-बांग्लादेश सीमा पर उग्रवाद, तस्करी कतई बर्दाश्त नहीं : बीजीबी

By भाषा | Updated: November 29, 2021 15:28 IST

Open in App

शिलॉन्ग, 29 नवंबर बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उग्रवादी गतिविधियों और हथियारों एवं नशीले पदार्थों की तस्करी तथा मानव तस्करी को लेकर उसकी नीति ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की रही है।

बीजीबी के अतिरिक्त महानिदेशक तनवीर गनी चौधरी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ यहां सोमवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय कमांडर स्तर के सम्मेलन के दौरान यह बात कही। इस सम्मेलन में बीएसएफ के मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और सिलचर फ्रंटियर के महानिरीक्षकों ने भाग लिया।

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उग्रवादी गतिविधियों, हथियारों, विस्फोटकों एवं नशीले पदार्थों की तस्करी एवं मानव तस्करी को कतई बर्दाश्त नहीं करते। सीमा संबंधी कुछ मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई है और सीमा पार से होने वाले अपराधों को रोकने के प्रयास किए जाएंगे।’’

दूसरी ओर, बीएसएफ ने ड्यूटी पर तैनात अपने कर्मियों और भारतीय आम नागरिकों पर बांग्लादेश के अपराधियों द्वारा किए गए हमलों को लेकर कड़ा विरोध जताया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले त्रिपुरा फ्रंटियर के बीएसएफ महानिरीक्षक एस के नाथ ने कहा, ‘‘सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा की गई और बांग्लादेश में शरण लेने वाले मेघालय और त्रिपुरा के उग्रवादी समूहों की एक सूची बीजीबी को सौंपी गई तथा उससे इन उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।’’

बीजीबी ने दावा किया कि बांग्लादेश में इस प्रकार के सशस्त्र समूहों का कोई स्थायी शिविर नहीं है, लेकिन उसने कहा कि इन उग्रवादियों ने पड़ोसी देश में उनसे सहानुभूति रखने वालों के पास संभवत: शरण ली होगी।

बैठक से संबंधित जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीजीबी ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि भारत, खासकर मेघालय और त्रिपुरा के उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दोनों सीमा बलों ने चर्चा के एक संयुक्त रिकॉर्ड पर भी हस्ताक्षर किए, जिसमें घुसपैठ के अलावा मादक पदार्थों और मवेशियों की तस्करी जैसे सीमा पार अपराधों से निपटने के लिए विस्तृत सहयोग करने और एक कार्ययोजना पर सहमति की बात की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

क्रिकेटसंजू बनाम गिल या संजू बनाम जितेश? सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I से पहले सिलेक्शन की दुविधा पर तोड़ी चुप्पी

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

बॉलीवुड चुस्कीबिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद पवन सिंह ने मुंबई पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराईं, 'बिग बॉस 19' फिनाले में सलमान खान से मिलने के बाद मिली थी धमकी

विश्व अधिक खबरें

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत