सीरिया में कुर्द बलों के साथ से बातचीत नहीं, उन्हें खदेड़ कर मार डालूंगाः एर्दोआन

By भाषा | Published: October 16, 2019 05:13 PM2019-10-16T17:13:21+5:302019-10-16T17:13:21+5:30

अमेरिका ने दोनों पक्षों से संघर्ष विराम करने को कहा है। एर्दोगन ने संसद में अपने संबोधन में कहा, ‘‘कुछ नेता हैं जो मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं... तुर्क गणराज्य के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि शासन आंतकी संगठनों के साथ एक ही मेज पर बैठा हो।’’ 

No talks with Kurdish forces in Syria, I will chase them to death: Erdoğan | सीरिया में कुर्द बलों के साथ से बातचीत नहीं, उन्हें खदेड़ कर मार डालूंगाः एर्दोआन

किसी भी तरह की बातचीत करने से बुधवार को सिरे से इनकार कर दिया।

Highlightsअंतरराष्ट्रीय दबावों का सामना करने के बावजूद तुर्की इन्हें रोकने की मांगों को अनसुना कर रहा है।इस कार्रवाई के चलते अमेरिका के साथ उसका तनाव बढ़ गया है।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सीरिया में कुर्द चरमपंथियों के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने से बुधवार को सिरे से इनकार कर दिया।

अमेरिका ने दोनों पक्षों से संघर्ष विराम करने को कहा है। एर्दोगन ने संसद में अपने संबोधन में कहा, ‘‘कुछ नेता हैं जो मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं... तुर्क गणराज्य के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि शासन आंतकी संगठनों के साथ एक ही मेज पर बैठा हो।’’ 

सीरिया में सैन्य हमले रोकने की मांग को अनसुना कर रहा तुर्की

सीरिया में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ अपने सैन्य हमले रोकने को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबावों का सामना करने के बावजूद तुर्की इन्हें रोकने की मांगों को अनसुना कर रहा है। जबकि इस कार्रवाई के चलते अमेरिका के साथ उसका तनाव बढ़ गया है।

इस बीच, अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस संघर्ष विराम की मांग को लेकर बुधवार को अंकारा रवाना हुए। सीरिया में तुर्की की सैन्य कार्रवाई से विश्व के शक्तिशाली देशों के बीच कूटनीतिक हलचल बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ पेंस को भेजा है। इस बीच रूस सरकार ने कहा है कि वह तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की आगामी दिनों में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक बैठक की मेजबानी करेगी।

पेंस ने कहा है कि वह बृहस्पतिवार को एर्दोआन से मिलेंगे और फौरन संघर्ष विराम करने और वार्ता के जरिये समाधान तक पहुंचने की अपील करेंगे। उन्होंने दोहराया कि समाधान पर पहुंचने तक ट्रंप आर्थिक पाबंदियों को आगे बढ़ाते रहेंगे।

हालांकि, एर्दोआन सैन्य कार्रवाई रोकने के लिये डाले जा रहे दबावों से बेपरवाह बने हुए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे हमें संघर्ष विराम की घोषणा करने के लिये कह रहे हैं। हम कभी संघर्ष विराम की घोषणा नहीं कर सकते।’’ तुर्की सरकार की कार्रवाई को देश में व्यापक समर्थन मिल रहा है, जहां कुर्द लड़ाकों के दशकों के खून- खराबे में हजारों लोग मारे गये हैं।

वहीं, यूरोप के शक्तिशाली देशों का कहना है कि यह कार्रवाई आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रहा है, जो कुर्द लड़ाकों के नेतृत्व में लड़ी जा रही है। इस बीच, ब्रिटेन और स्पेन ने मंगलवार को तुर्की को सैन्य निर्यात निलंबित कर दिया। कनाडा ने भी ऐसा ही कदम उठाया था। तुर्की की सैन्य कार्रवाई में दर्जनों नागरिक मारे गये हैं, जिनमें ज्यादातर कुर्द हैं। वहीं, कम से कम डेढ़ लाख लोग विस्थापित हो गये हैं।

Web Title: No talks with Kurdish forces in Syria, I will chase them to death: Erdoğan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे