श्रीलंका में कोविशील्ड टीके के अब तक कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आये

By भाषा | Updated: January 30, 2021 17:15 IST2021-01-30T17:15:38+5:302021-01-30T17:15:38+5:30

No side effects of Kovishield vaccine in Sri Lanka yet | श्रीलंका में कोविशील्ड टीके के अब तक कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आये

श्रीलंका में कोविशील्ड टीके के अब तक कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आये

कोलंबो, 30 जनवरी भारत द्वारा उपलब्ध कराया गया ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का टीका कोविशील्ड शुक्रवार को जिन 5,286 श्रीलंकाई लोगों को लगाया गया था, उनमें कोई प्रतिकूल प्रतिक्रिया या दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

श्रीलंका ने अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों, सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाने के राष्ट्रीय कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की शुक्रवार को शुरूआत की थी।

भारत ने श्रीलंका को कोविशील्ड टीके की पांच लाख खुराक उपहार में दी थी।

टीकाकरण अभियान के पहले दिन 5,286 लोगों को टीका लगाया गया था।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों में टीके के कोई दुष्प्रभाव नहीं देखे गये है।

श्रीलंका सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।

कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद आईसीयू में भर्ती श्रीलंका की स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वन्नियाराच्ची ने अस्पताल से जारी एक बयान में श्रीलंका को मुफ्त में टीके की खुराक उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार को धन्यवाद दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No side effects of Kovishield vaccine in Sri Lanka yet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे