काबुल को जबरदस्ती कब्जे में लेने की योजना नहीं: तालिबान
By भाषा | Updated: August 15, 2021 14:11 IST2021-08-15T14:11:53+5:302021-08-15T14:11:53+5:30

काबुल को जबरदस्ती कब्जे में लेने की योजना नहीं: तालिबान
काबुल, 15 अगस्त (एपी) तालिबान ने एक बयान में कहा कि उनकी काबुल को ‘जबरदस्ती’ अपने कब्जे में लेने की योजना नहीं है।
अफगानिस्तान के तीन अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि तालिबान ने राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में रविवार को प्रवेश कर लिया है।
चरमपंथियों की देश पर मजबूत होती पकड़ के बीच, घबराए सरकारी कर्मचारी दफ्तरों को छोड़कर भाग निकले। इसी दौरान अमेरिकी दूतावास पर हेलीकॉप्टर आ गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि तालिबान के लड़ाके कलाकान, काराबाग और पघमान जिलों में मौजूद हैं।
चरमपंथियों ने इससे पहले जलालाबाद पर कब्जा किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।