काबुल हवाईअड्डे संबंधी तुर्की के प्रस्ताव पर अभी तक कोई फैसला नहीं

By भाषा | Updated: July 2, 2021 15:56 IST2021-07-02T15:56:33+5:302021-07-02T15:56:33+5:30

No decision yet on Turkey's proposal for Kabul airport | काबुल हवाईअड्डे संबंधी तुर्की के प्रस्ताव पर अभी तक कोई फैसला नहीं

काबुल हवाईअड्डे संबंधी तुर्की के प्रस्ताव पर अभी तक कोई फैसला नहीं

इस्तांबुल, दो जुलाई (एपी) तुर्की के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि अफगानिस्तान के महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन और सुरक्षा संबंधी उनके देश के प्रस्ताव पर अभी बातचीत चल रही है।

रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने कहा कि तुर्की विभिन्न देशों के साथ योजना पर चर्चा कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र और नाटो में कुछ राजनीतिक फैसले होने हैं और समझौता अफगान सरकार से होना है।’’ उन्होंने कहा कि तुर्की विभिन्न देशों से राजनीतिक, वित्तीय और साजो-सामान की मदद मांग रहा है।

उन्होंने इसपर जोर दिया कि अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन अमेरिका के साथ बातचीत जारी है और तुर्की के राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद योजना का क्रियान्वयन होगा।

अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी के मद्देनजर तुर्की ने इसी साल अफगानिस्तान के काबुल स्थित महत्वपूर्ण हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन और सुरक्षा का प्रस्ताव रखा था। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मध्य जून में नाटो के सम्मेलन के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No decision yet on Turkey's proposal for Kabul airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे